विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

ऐश्वर्या और अभिषेक ने मनाया गुड़ी पड़वा, दीं नए साल की शुभकामनाएं

ऐश्वर्या और अभिषेक ने मनाया गुड़ी पड़वा, दीं नए साल की शुभकामनाएं
मुंबई:

मुम्बई में ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन ने महाराष्ट्र का नया साल गुड़ी पड़वा धूम-धाम से मनाया। ऐश्वर्या और अभिषेक जुहू-चौपाटी पर ये त्योहार मनाने पहुंचे।

मुम्बई के जुहू-चौपाटी पर ये पति-पत्नी गुड़ी पड़वा की सुबह पहुंचे और मनाया महाराष्ट्र के नए साल का जश्न। यहां चौपाटी पर लगी छत्रपति शिवाजी की मूर्ति के नीचे ऐश्वर्या और अभिषेक ने गुड़ी पड़वा की पूजा की और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

अभिषेक ने कहा, " यहां आकर अच्छा लग रहा है और आप सबको ढेर सारी बधाई गुड़ी पड़वा की। नया साल आपके लिए खुशियों से भरा हो।" ऐश्वर्या ने पूरे महाराष्ट्र को मराठी भाषा में ही बधाई दी और कहा, "नमस्कार..सगळ्यांना गुदीपड़वाच्या आणि नववर्षध्या शुभेच्छा"

जुहू-चौपाटी पर ऐश्वर्या और अभिषेक के पहुंचने के बाद वहां के लोगों का जोश व नए साल की खुशी और भी बढ़ गई। क्योंकि ये दोनों ना सिर्फ फिल्मी सितारे हैं बल्कि दोनों वहां ठेठ मराठी अंदाज में पहुंचे। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन ने महाराष्ट्र की पोशाक पहनी थी और ऐश्वर्या ने मराठी बोलकर इनका दिल और जीत लिया।

नए साल का जश्न मनाने आए ढोल वालों के बीच खड़े होकर अभिषेक ने उनका खूब हौसला बढ़ाया। पिछले कुछ सालों से जुहू-चौपाटी पर इस तरह के अलग-अलग त्योहारों का जोश अक्सर देखने को मिलता है, क्योंकि यहां अक्सर बॉलीवुड सितारे त्योहारों में शामिल होने आते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, महाराष्ट्र, गुड़ी पड़वा, जुहू-चौपाटी, Aishwarya Rai Bachchan, Abhishek Bachchan, Gudi Padwa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com