Vastu Tips: घर की सुख-समृद्धि और वातावरण को खुशहाली से परिपूर्ण बनाए रखने के लिए घर में कई तरह के पौधे लगाने की सलाह दी जाती है. कुछ पौधों की विशेष धार्मिक मान्यता होती है तो कुछ को लगाने की वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) सलाह देता है. यहां जिस खास पौधे की बात की जा रही है वास्तु में उसे घर के लिए बेहद अच्छा कहा जाता है. माना जाता है कि घर में इस फूल के पौधे को लगाने पर बरकत होती है. साथ ही, यह भी कहा जाता है कि इस फूल से धन संबंधी फायदे मिलते हैं. इस फूल का नाम है गुड़हल. घर में लाल-गुलाबी रंग के फूल वाला गुड़हल का पौधा (Hibiscus Plant) लगाया जा सकता है. इस पौधे की विशेष धार्मिक मान्यता भी होती है. जानिए वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर में गुड़हल (Gudhal) का पौधा लगाने पर कौन-कौनसे फायदे मिलते हैं.
गुड़हल के पौधे के फायदे | Benefits Of Hibiscus Plant
सूर्य की स्थिति होती है मजबूतमान्यतानुसार गुड़हल का पौधा घर में लगाने पर कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य की स्थिति मजबूत होने पर घर आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) से मुक्त रहता है. इससे घर में पिता और पुत्र के संबंधों में भी सुधार होता हुआ माना जाता है. आपसी मान-सम्मान में भी बढ़ोत्तरी होती है. इस चलते कुंडली में सूर्य की कमजोर होने पर खासतौर से घर में गुड़हल का पौधा लगाया जाता है.
इस दिशा में लगाना होता है शुभवास्तु शास्त्र में घर की दिशाओं का विशेष महत्त होता है. सही दिशा में पौधे लगाना भी महत्वपूर्ण समझा जाता है तभी उसका सकारात्मक प्रभाव घर और जीवन पर पड़ता है. वास्तु के अनुसार गुड़हल के पौधे के लिए घर की पूर्व दिशा अच्छी रहती है. पूर्व दिशा में इस पौधे को लगाने पर कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है.
दूर होगा मंगल दोषगुड़हल के पौधे को घर में लगाने का एक लाभ यह भी है कि इससे मंगल दोष (Mangal Dosh) से छुटकारा मिल जाता है. जिन लोगों की कुंडली में मंगल कमजोर है या फिर मंगल दोष लगा है उन्हें अपने घर गुड़हल का पौधा अथवा फूल लगाना चाहिए.
व्यापार में दिक्कतेंजिन लोगों को व्यापार संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें भी घर में गुड़हल का पौधा लगाने के बारे में सोचना चाहिए. मान्यतानुसार प्रतिदिन सुबह-सुबह सूर्य देव को अर्घ्य देने के पश्चात इस जल को बचाकर गुड़हल के पौधे में भी डालना चाहिए. इससे व्यापार संबंधी दिक्कतें दूर होती मानी जाती हैं.
दूर होती है नकारात्मक ऊर्जावास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गुड़हल का पौधा लगाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. इसके अतिरिक्त गुड़गल का फूल पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जा सकता है और इस फूल को विशेषकर मां लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं जिससे धन-धान्य से जुड़ी परेशानियों से मुक्ति मिल सके.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं