विज्ञापन
This Article is From May 27, 2016

भूमाता ब्रिगेड के नेतृत्व में महिलाओं ने की नासिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा

भूमाता ब्रिगेड के नेतृत्व में महिलाओं ने की नासिक के कपालेश्वर मंदिर में पूजा
कपालेश्वर मंदिर, नासिक
नासिक: कुछ हिंदू मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए मुहिम चलाने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने आज यहां प्रसिद्ध कपालेश्वर मंदिर में पूजा की लेकिन मंदिर के गर्भगृह में नहीं गयीं।

पंचवटी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक पी एच सपकाले ने कहा कि तृप्ति और अन्य महिला कार्यकर्ता दोपहर के आसपास मंदिर पहुंची और उन्होंने कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच ‘गर्भ गृह’ के बाहर पूजा की।

बाद में तृप्ति और अन्य को पुलिस वाहन में मंदिर से कुछ दूर पहुंचाया गया जहां से वे पुणे के लिए रवाना हो गयीं।

पिछले गुरूवार को तृप्ति स्थानीय लोगों और मंदिर के पुजारियों तथा ट्रस्टियों के कड़े विरोध के बाद पूजा किये बिना लौट गयी थीं।

पुलिस ने आज तृप्ति के दौरे के चलते मंदिर में और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी थी।

आज जब तृप्ति और उनकी साथी कार्यकर्ता मंदिर पहुंची तो मंदिर के ट्रस्ट के सदस्यों और पुलिस अधिकारियों ने उन्हें नियमों तथा परंपराओं के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने गर्भ गृह के बाहर पूजा की।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमाता ब्रिगेड, कपालेश्वर मंदिर नासिक, तृप्ति देसाई, मंदिर में महिला प्रवेश मुद्दा, Bhumata Brigade, Kapaleshwar Temple Nasik, Tripti Desai, Mandir, मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com