विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

सबरीमाला अयप्पा मंदिर के रीति-रिवाजों में हस्तक्षेप नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री ओमन चांडी

सबरीमाला अयप्पा मंदिर के रीति-रिवाजों में हस्तक्षेप नहीं करूंगा: मुख्यमंत्री ओमन चांडी
फाइल फोटो
कोच्चि: सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में 10 से 50 साल के बीच की महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर जारी बहस के बीच मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार मंदिर के रीति रिवाजों और परंपराओं में हस्तक्षेप नहीं करेगी।

इस मुद्दे पर सरकार का रूख पूछे जाने पर चांडी ने बताया, ‘‘सरकार रीति रिवाजों और आस्था (धार्मिक) संबंधी मामलों के मुद्दे पर एक बिन्दु से आगे हस्तक्षेप नहीं करेगी।’’

मंदिर में 10-50 आयु की महिलाओं के प्रवेश पर है पाबंदी

विधानसभा चुनाव प्रचार में लगे मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सबरीमाला के मुद्दे पर पहले ही अपना रूख स्पष्ट कर दिया है। इस मंदिर में 10 से 50 साल के उम्र वाली महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी है।

एक सवाल के जवाब में चांडी ने बताया, ‘‘ऐसे व्यक्ति हैं जिनके पास आस्था और रीति रिवाजों से जुड़े मसलों पर निर्णय लेने का अधिकार है... ऐसे मुद्दों पर उन्हें निर्णय लेने दीजिए।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सबरीमाला, सबरीमाला अयप्पा मंदिर, भगवान अयप्पा, मंदिर, Sabrimala, Lord Ayyappan, Mandir, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com