अक्षय तृतीया के दिन बढ़ी सोने की कीमत, जानिए अपने शहर का गोल्ड रेट

हालांकि एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 281 रुपये यानी 0.75 फीसदी कमजोरी के साथ 37,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 37,051 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला.

अक्षय तृतीया के दिन बढ़ी सोने की कीमत, जानिए अपने शहर का गोल्ड रेट

घरेलू बाजार में सोना चमका, चांदी फिसली

नई दिल्ली:

अक्षय तृतीया के दिन आज सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 32 हज़ार से 33 हज़ार के बीच रही. अक्षय तृतीया से एक दिन पहले ही घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने में तेजी रही, जबकि चांदी की चमक फीकी पड़ गई. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में शुरुआती कारोबार में मजबूती देखी गई, लेकिन डॉलर की मजबूती के कारण बाद में सोने में गिरावट दर्ज की गई. बता दें, अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) या अखा तीज (Akha Teej) हिन्‍दुओं का खास पर्व है और इस दिन सोना या सोने से बने आभूषणों को खरीदने की परंपरा है. अक्षय तृतीया धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा सोना खरीदा जाता है. मान्‍यता है कि इस दिन सोना खरीदने से शुभ लाभ प्राप्‍त होता है.

Akshaya Tritiya: सोना असली है या नकली, इस तरह करें पहचान

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शाम 18.42 बजे सोने का जून वायदा अनुबंध 61 रुपये की तेजी के साथ 31,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान भाव 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला.

हालांकि एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई वायदा 281 रुपये यानी 0.75 फीसदी कमजोरी के साथ 37,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 37,051 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसला.

कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अक्षय तृतीया को सोने की खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है, इसलिए सोने की हाजिर मांग मजबूत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अक्षय तृतीया पर घरेलू बाजार में अच्छी लिवाली रहेगी.

अक्षय तृतीया के साथ आज से चारधाम यात्रा का हुआ आरंभ, गंगोत्री व यमुनोत्री के खुले पाट

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा अनुबंध 2.25 डॉलर की कमजोरी के साथ 1,279.05 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि शुरुआती कारोबार में भाव 1,287 डॉलर प्रति औंस तक उछला. 

चांदी का जुलाई अनुबंध पिछले सत्र से 0.87 फीसदी की कमजोरी के साथ 14.84 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था, जबकि अनुबंध का भाव कारोबार के दौरान 14.77 डॉलर प्रति औंस तक फिसला.

10 ग्राम सोने का रेट दिल्ली में - 32,640 रुपये

10 ग्राम सोने का रेट मुम्बई में - 32,625 रुपये

10 ग्राम सोने का रेट चेन्नई में - 32,630 रुपये

10 ग्राम सोने का रेट अहमदाबाद में -  32,600 रुपये

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com