Saraswati devi : देवी सरस्वती को संगीत और विद्या की देवी कहते हैं. छात्र जीवन में एग्जाम देने से पहले हर कोई इनकी पूजा जरूर करता है. इसके अलावा एक और चीज देवी सरस्वती को लेकर बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि दिन में एक बार जुबान पर सरस्वती विराजमान होती हैं. उस समय आप जो कुछ भी बोलते हैं वह सच हो जाता है. इसलिए घर के बड़े अगर आप कुछ भी गलत बात बोलते हैं तो गुस्सा कर जाते हैं. तो चलिए जानते हैं दिन का कौन सा समय होता है जब देवी सरस्वती जुबान पर बैठती हैं.
कब विराजमान होती हैं देवी सरस्वती
- मान्यता अनुसार देवी सरस्वती सुबह 3 बजकर 20 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट के बीच जुबान पर विराजती हैं. इसलिए इस समय कुछ भी बहुत सोच समझकर बोलिए.
- एक बात आपको बता दें कि सुबह 3 बजे से साढ़े चार बजे के बीच का समय देवताओं का होता है. ये ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है. इसलिए घर के बड़े ब्रह्म मुहूर्त में उठने के लिए बोलते हैं.
- यह समय शास्त्रों में बहुत ही पवित्र माना जाता है. आपको बता दें कि देवी सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए-
सरस्वती मंत्र- ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।। कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।।
वन्दे भक्तया वन्दिता च।
ओम ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः।
सरस्वती ॐ सरस्वत्यै नमः।
महाभद्रा ॐ महाभद्रायै नमः।
महामाया ॐ महमायायै नमः।
श्रीप्रदा ॐ श्रीप्रदायै नमः।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
बर्थडे ब्वॉय अर्जुन कपूर ने पैपराजी को दिया केक, कहा - आने के लिए धन्यवाद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं