विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 10, 2023

गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक के महीने में लगता है भव्य मेला, भगवान शिव के गणों को यहीं मिली थी मुक्ति

उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर में भगवान शिव मुक्तेश्वर रूप में विराजे हैं. यहां हर वर्ष कार्तिक माह में गंगा के किनारे मेला लगता है जिसमें पूरे देश के लोग पूजा करने और गंगा स्नान के लिए आते हैं

Read Time: 2 mins
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक के महीने में लगता है भव्य मेला, भगवान शिव के गणों को यहीं मिली थी मुक्ति

Garhmukteshwar Mela : उत्तर प्रदेश में कई प्रसिद्ध तीर्थ हैं, उनमें हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर काफी खास है. यहां शिव भगवान मुक्तेश्वर रूप में विराजे हैं. मान्यता है कि भगवान परशुराम ने एक बार नाराज होकर मुक्का मारा था जिसके कारण गढ़मुक्तेश्वर मंदिर में स्थापित शिवलिंग आधा धंस गया. यहां हर वर्ष कार्तिक माह में गंगा के किनारे मेला लगता है जिसमें पूरे देश के लोग पूजा करने और गंगा स्नान के लिए आते हैं. आइए जानते हैं गढ़मुक्तेश्वर मंदिर से जुड़ी प्राचीन कथा और इसका महत्व.

शिव के गणों को मुक्ति - शिव पुराण के अनुसार एक बार भगवान शिव के गण घूमते हुए दुर्वासा ऋषि के आश्रम में पहुंच गए. उस समय दुर्वासा ऋषि तपस्या में लीन थे. भगवान शिव के गण दुर्वासा ऋषि का उपहास करने लगे. इससे क्रोधित होकर दुर्वासा ऋषि ने गणों को पिचाश बनने का श्राप दे दिया. भयभीत गण मुक्ति के लिए प्रार्थना करने लगे. दुर्वासा ऋषि ने गणों को कहा कि मुक्ति के लिए उन्हें शिवबल्लभ जाकर तपस्या करनी पड़ेगी. सभी गण शिवबल्लभ जाकर तपस्या करने लगे जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव दे उन्हें मुक्त कर दिया. तब से यह स्थान गणमुक्तेश्वर कहलाने लगा जो आगे चलकर गढ़मुक्तेश्वर बन गया.

कार्तिक में मेला - गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक माह में मेला लगता है. महाभारत काल में हुए युद्ध से युधिष्ठिर विचलित हो गए थे और परेशान रहते थे. भगवान कृष्ण ने उन्हें गढ़मुक्तेश्वर जाकर भगवान शिव की पूजा करने और पिंडदान करने को कहा था. युधिष्ठिर ने गढ़मुक्तेश्वर में शिवपूजा और पिंडदान किया. तब से यहां हर वर्ष कार्तिक माह गंगा के किनारे मेला लगता है जिसमें पूरे देश के लोग पूजा करने और गंगा स्नान के लिए आते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
काशी में 7 जुलाई से शुरू होगा लक्खा मेला, भगवान जगन्नाथ को लगाई जाएगी 40 तरह के नानखटाई का भोग
गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक के महीने में लगता है भव्य मेला, भगवान शिव के गणों को यहीं मिली थी मुक्ति
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इस दिन हो रहा है मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण, जानें होगा कितना शुभ
Next Article
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ योग, इस दिन हो रहा है मंगलकारी सुकर्मा योग का निर्माण, जानें होगा कितना शुभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;