विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

Ganesh Chaturthi 2021 Puja Vidhi: आज है गणेश चतुर्थी, यहां जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ganesh Chaturthi 2021 Puja Vidhi: अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को विदाई दी जाती है. विदाई के दिन लोग उनसे अगले साल लौट ने की दुआ भी करते हैं. कुछ लोग इस त्योहार को सिर्फ दो दिन के लिए मनाते हैं तो कुछ इसे पूरे दस दिनों तक मनाते हैं। इसे गणेश (Ganesh) महोत्सव भी कहते हैं.

Ganesh Chaturthi : कब है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi), यहां जानें- तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नई दिल्ली:

Ganesh Chaturthi 2021 Puja Vidhi: भारत में लोग गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) को बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल यह 10 सितंबर को मनाया जाएगा. 11 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव का समापन 21 सितंबर को होगा. इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है. यह त्यौहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है. बहुत सारे लोग इस त्योहार के दौरान भगवान गणेश की मूर्ति को अपने घर लाते हैं.

h20rh66o

अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को विदाई दी जाती है.  विदाई के दिन लोग उनसे अगले साल लौटने की दुआ भी करते हैं. कुछ लोग इस त्योहार को सिर्फ दो दिन के लिए मनाते हैं तो कुछ इसे पूरे दस दिनों तक मनाते हैं। इसे गणेश महोत्सव भी कहते हैं.

भगवान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021)  की पूजा करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती है. सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए गणेश चतुर्थी का भी विशेष महत्व है. इस वर्ष 'चतुर्थी तिथि' (Ganesh Chaturthi) 10 सितंबर को सुबह 12:17 बजे शुरू होगी और रात 10 बजे तक चलेगी.

 इस दिन लोगों को जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए, फिर घर में मंदिर की सफाई करनी चाहिए. फिर 'दूर्वा घास', 'लड्डू' और 'मोदक' भगवान गणेश को अर्पित किए जाते हैं. भगवान गणेश की पूजा 'आरती' के साथ पूरी होती है.

ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की विधिवत पूजा करने से सभी समस्याओं का समाधान होता है. भगवान गणेश की मूर्ति, पानी का बर्तन, 'पंचामृत', लाल कपड़ा, 'रोली', 'अक्षत', 'कलावा जनेऊ', इलायची, नारियल, 'चंडी का वर्क', 'सुपारी', 'लौंग', पंचमेवा, 'घी' पूजा को पूरा करने के लिए कपूर', 'चौकी' और 'गंगाजल' इकट्ठा करने की जरूरत है.

लोग जितना हर साल अपने घर में भगवान गणेश का स्वागत करना पसंद करते हैं, उतना ही उनके जाने पर उन्हें दुख भी होता है, लेकिन उनका स्वागत और विदाई दोनों ही दिल में उतनी ही भक्ति भाव से की जाती है. भगवान गणेश को आमतौर पर 'विघ्नहर्ता' के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है सभी बाधाओं को दूर करने वाले.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com