विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes, Messages, Quotes: : गणेश चतुर्थी पर इन खास संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं

Ganesh Chaturthi 2021 Wishes : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) पर इन खास संदेशों द्वारा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बप्पा के आगमन की बधाई (Ganesh Chaturthi 2021 Wishes) दे सकते हैं.

Happy Ganesh Chaturthi 2021 Wishes, Messages, Quotes: : गणेश चतुर्थी पर इन खास संदेशों से दें अपनों को शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी 2021 : गणेश चतुर्थी पर इन मैसेज के साथ दें शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

Happy Ganesh Chaturthi 2021(Ganpati) Wishes, Messages, Quotes, Images, Shayari : देशभर में कल यानि शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2021) मनाई जाएगी. 10 सितंबर को बप्पा का घर-घर में बड़े ही जोरो-शोरो से स्वागत किया जायेगा. बता दें कि हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है. ढोल-नगाड़ों और उड़ते रंग-बिरंगे गुलाल से होते हुए बप्पा को उनके स्थान लाया जाता है. इस दौरान बप्पा के भक्त विघ्नहर्ता गणेश को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कल (शुक्रवार) से अगले 10 दिनों तक बप्पा की भक्ति में रमे उनके भक्त रोजाना गौरी के गणेश का नया-नया श्रृंगार करेंगे. इसके साथ ही रोजाना नये-नये मोदक, पेड़े, मिष्ठान का बप्पा को भोग लगाया जायेगा. इस दौरान घरों से लेकर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे पंडाल में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. वहीं, इन 10 दिनों के बाद ढोल-नगाड़ों के साथ बप्पा का विसर्जन (ganesh chaturthi 2021) किया जाता है. इस पर्व और भी स्पेशल बनाने के लिए आप गणेश चतुर्थी पर इन खास संदेशों द्वारा आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बप्पा के आगमन की बधाई दे सकते हैं.

शुभकामना संदेश

गणपति बप्पा आये हैं,
साथ खुशहाली लाए हैं,
गणपति जी के आशीर्वाद से, 
हमनें सुख के यह गीत गाए हैं.

ipm6oq5g

आते बड़े धूम से गणपति जी, 
जाते बड़े धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर,
हमारे दिल में बस जाते गणपति जी.

1g9k868g

आपका सुख गणेश जी के पेट जितना बड़ा हो,
आपका दुख उदर जितना छोटा हो,
आपका जीवन गणेश जी की सूंड जितना बड़ा हो,
आपके बोव मोदक जैसे मीठे हो.

2gtgbq6o

सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया,
कृपा सिंधु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया,
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया.

eong7h6o

पग में फूल खिले, 
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना.

ov3fp3oo

गणेश जी का रूप निराला,
चेहरा कितना भोला भाला,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्हीं ने ही संभाला.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com