विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2023

इंदौर के इस पंडाल में लगाई गईं भगवान गणेश की 108 अलग-अलग रूपों की मूर्तियां

Ganesh Chaturthi 2023: हर साल अलग थीम पर इस पंडाल में भगवान गणेश की मूर्ति रखी जाती है. इस साल भगवान गणेश को 108 अलग-अलग रूप दिए गए हैं. 

इंदौर के इस पंडाल में लगाई गईं भगवान गणेश की 108 अलग-अलग रूपों की मूर्तियां
108 Ganesh Idols: गणपति बप्पा की 108 अद्भुत मूर्तियों से सजा है यह पंडाल.
इंदौर (मध्य प्रदेश):

इंदौर में तरह-तरह के पंडाल लगाए गए हैं. शहर के जयरामपुर कॉलोनी में स्थित एक पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां भगवान गणेश के 108 विभिन्न रूपों को प्रदर्शित किया गया है. 

भगवान गणेश के इन 108 अलग-अलग रूपों में शंख से बने, बैंगन से बने, एक क्रिकेटर के रूप में चित्रित, स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस, साईं बाबा, भगवान शिव, श्रीकृष्ण, शिवाजी महाराज स्कूल बॉय और कई अन्य रूपों में मूर्तियां शामिल हैं.

जयरामपुर कॉलोनी की सार्वजनिक उत्सव समिति के सचिव अनिल आगा ने एएनआई को बताया, “हम पिछले 40 वर्षों से कॉलोनी में गणेश उत्सव का आयोजन कर रहे हैं. हर साल हम अलग-अलग थीम पर भगवान गणेश की मूर्ति रखते हैं. इस साल भगवान गणेश को 108 अलग-अलग रूप दिए गए हैं. 

इन मूर्तियों को बंगाली कारीगरों ने बनाया है. उन्होंने बताया कि पिछले साल आजादी का अमृत महोत्सव 75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम पर मूर्ति को तिरंगे की तरह बनाया गया था.

पंडाल में आईं एक भक्त प्रियांशी शुक्ला ने एएनआई को बताया, “यह एक बहुत ही अनोखा कोंसेप्ट है. सभी 108 गणेश मूर्तियां अलग-अलग हैं, यह पहली बार है जब हमने ऐसा कुछ देखा है.

अन्य श्रद्धालुओं ने भी कहा कि उन्होंने पहली बार इतने अलग-अलग स्वरूप एक साथ देखे हैं.

इस बीच शहर के सिंधी कॉलोनी में एक और पंडाल चंद्रयान की थीम पर बनाया गया है.

सिंधी कॉलोनी में रहने वाले विशाल माता ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "युवा सिंधी संगठन हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाते हैं. इस साल चंद्रयान-3 की सफलता को देखते हुए चंद्रयान की थीम पर पंडाल बनाया गया है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com