Friday Puja: भौतिकवादी युग में हर कोई मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बेचैन रहता है. पौराणिक धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और जो कोई भी श्रद्धापूर्वक उनकी पूजा करता है, उसका जीवन सुख-सुविधाओं से परपूर्ण रहता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित माना गया है. ऐसे में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए खास होता है. कहा जाता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी की कृपा रहता है, वहां कभी धन-दौलत और वैभव की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं कि शुक्रवार को मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करें.
मां लक्ष्मी के चमत्कारी मंत्र
- घर पर अन्न-धन प्राप्ति के लिए
पद्मानने पद्म पद्माक्ष्मी पद्म संभवे तन्मे भजसि पद्माक्षि येन सौख्यं लभाम्यहम्
- माता लक्ष्मी का महामंत्र
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
- सुखी दांपत्य जीवन के लिए करें इस मंत्र का जाप
लक्ष्मी नारायण नम:
- माता लक्ष्मी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
- मनोकामना पूर्ति के लिए मंत्र
ऊँ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोद्यात
- आर्थिक तंगी दूर करने के मंत्र
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:
Magh Month 2023: माघ का महीना कब से हो रहा है शुरू, जानें सही डेट शुभ मुहूर्त और खास उपाय
- माता लक्ष्मी का स्थिर मंत्र
'ॐ स्थिर लक्ष्म्यै नम:' अथवा 'ॐ अन्न लक्ष्म्यै नम:'
- माता लक्ष्मी का बीज मंत्र
ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:
मंत्र जाप की सही विधि
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप सुबह स्नानदि करके साफ कपड़े धारण करें. इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें. मंदिर में मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद मंदिर में साफ आसन बैठाएं और स्फटिक या कमलगट्टे की माला से ही इन मंत्रों का जाप करें. जल्द ही आपको इन मंत्रों के जाप से लाभ होगा.
Lord Surya: बेहद खास होता है इस 1 चीज का दान, सूर्य देव की कृपा से मिल सकता है राजयोग जैसा सुख
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं