Lucky Plant Vastu Tips: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. घर-घर मां दुर्गा (Goddess Durga) विराजमान हैं और भक्त मां की पूरे विधि विधान से आराधना करने में जुटे हुए हैं. वैसे तो साल भर माता रानी की पूजा की जाती है लेकिन नवरात्रि (Navratri 2023) के 9 दिन बेहद खास माने जाते हैं. इन नौ दिनों तक माता रानी के 9 स्वरूपों की आराधना की जाती है और कहा भी यही जाता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से माता रानी की पूजा करते हैं मां उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार नवरात्रि के इन नौ दिनों में अगर घर के आस-पास ये पांच पौधे लगाए जाएं तो धन लाभ होता है. ये उपाय करने से मां दुर्गा की कृपा बनी रहती है (Good Luck Plants).
तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में सबसे ज्यादा पूजनीय माना जाता है. हिन्दू धर्म में घर-घर में तुलसी की पूजा की जाती है. कहते हैं कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. यही वजह है कि नवरात्रि के मौके पर तुलसी का पौधा घर में लगाने से माता रानी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में धन दौलत की बरसात होती है.
सिर्फ तुलसी का पौधा ही नहीं बल्कि नवरात्रि के पावन दिनों में शंखपुष्पी का पौधा लगाने को भी शुभ माना जाता है. कहते हैं कि ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है और मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं.
कहते हैं कि केले के पौधे में भगवान विष्णु का वास होता है और महालक्ष्मी का भी इससे संबंध होता है. यही वजह है कि नवरात्रि के नौ दिनों में घर घर के आस-पास केले का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद घर परिवार पर बना रहता है और सुख समृद्धि के साथ धन की वर्षा होती है.
नवरात्रि के 9 दिन माता रानी के पूछे विधि विधान से पूजा की जाती है. इसके साथ ही अगर इन नौ दिनों में हरश्रृंगार का पौधा लगाया जाए तो ये बहुत शुभ माना जाता है. हरश्रृंगार का पौधा घर में लगाने से पहले कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. इसके लिए सबसे पहले स्नान करें, स्वच्छ वस्त्र धारण करें और उसके बाद हरश्रृंगार का पौधा घर पर लगाएं. कहते हैं इस पौधे को घर पर लगाने से आर्थिक संकट दूर होते हैं और माता रानी का आशीर्वाद बना रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं