Remedy on Tuesday : हिंदू मान्यताओं के मुताबिक सप्ताह का हर दिन किसी विशेष देवी देवता को समर्पित हैं. इसी कारण सप्ताह के दिन और वार के अनुसार अलग-अलग रंग के वस्त्र धारण करने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. दिन/वार के अनुसार उचित रंग के वस्त्र धारण करने से जीवन में समस्याएं समाप्त होती हैं और बुद्धि और बल की प्राप्ति होती है. मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी (Lord Hanuman) की पूजा पाठ के लिए समर्पित है. हनुमान जी का प्रिय रंग लाल है. हर मंगलवार को लाल रंग का वस्त्र (Color of clothes on Tuesday) धारण कर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से हमेशा प्रभु की कृपा (Lord Hanuman blessing) बनी रहती है. इस दिन लाल या लाल से मिलते जुलते रंग जैसे केसरिया, नारंगी रंग के कपड़े पहनना अच्छा माना जाता है. इन रंगों का संबंध वीरता और स्फूर्ति से होता है. धारणा है कि इन रंगों के पहनने से भक्तों में इन्हीं भावों का संचार होता है. आइए जानते हैं मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र धारण करने से क्या-क्या लाभ होते हैं……
जून में किस दिन मनाई जाएगी गंगा दशहरा, इस शुभ संयोग में करें पूजा, सुख-शांति से गुजरेगा साल
हनुमान जी की कृपा
मंगलवार को हनुमान जी के प्रिय या अहम् दिनों में शुमार किया जाता है. जाहिर है कि बजरंग बली में आस्था रखने वाले भक्त अपने आराध्य के लिए विशेष पूजा अनुष्ठान का आयोजन भी करते हैं. कई लोग इस दिन व्रत-उपवास कर अपने इष्ट देव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं. ऐसे में भगवान के प्रिय रंग के साथ उनका पूजन करने से उनकी कृपा प्राप्त हो सकती है. हनुमान जी यानि भगवान मारुति को लाल और सिंदूरी रंग बेहद पसंद है. ऐसे में भक्त को भी प्रयास करना चाहिए कि वे अपने ईश्वर के प्रिय रंग का वस्त्र धारण कर उनकी पूजा करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से पवन पुत्र शीघ्र प्रसन्न होते हैं.
उत्साह से भरा दिन
लाल रंग को शौर्य, उत्साह, वीरता और क्रांति से भी जोड़ा जाता है. यही कारण है कि मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. इससे मन में उत्साह रहता है जिससे काम करने में मन लगता है. लाल रंग सौभाग्य की निशानी भी माना जाता है इसलिए सुहागिनें इस रंग को ज्यादा पहनती हैं.लाल रंग स्फूर्ति प्रदान करता है, जिससे दिन पर एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
ग्रहों की शांति
लाल रंग का संबंध ज्योतिष शास्त्र से भी है. मंगल ग्रह का रंग भी हल्की लालिमा लिए हुए है. ऐसे में धारणा ये भी है कि मंगलवार को लाल रंग के वस्त्र धारण करने और लाल रंग की वस्तुएं दान करने से बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और ग्रहों की शांति होती है. इससे ग्रहों के कारण बिगड़ने वाले काम भी बनने लगते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं