
Sawan 2025 tithi : सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस दौरान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है और सोमवार का उपवास भी रखा जाता है. इससे देवों के देव महादेव प्रसन्न होते हैं. साथ ही आपके अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार भी होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल सावन का पहला सोमवार व्रत (sawan somvar vrat 2025 tithi) कब रखा जाएगा, शुभ मुहूर्त क्या होगा और पूजा कैसे की जाएगी.
गुरु पूर्णिमा पर बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन राशियों को मिलेगा लाभ, जानिए यहां
सावन सोमवार 2025 शुभ मुहूर्त - Sawan Somvar 2025 Shubh Muhurat
- पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर सावन का पहला सोमवार व्रत रखा जाएगा.
- इस तिथि की शुरुआत 14 जुलाई को देर रात 01:02 मिनट पर होगी और समापन 14 जुलाई देर रात 11:59 मिनट पर.
- आपको बता दें कि 14 जुलाई को सावन सोमवार का पहला व्रत भी रखा जाएगा और इसी दिन गजानन संकष्टी चतुर्थी भी है.
पहला सावन सोमवार पंचांग 2025 - First Sawan Monday Panchang 2025
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:11 मिनट से 04:52 मिनट तक
विजय मुहूर्त - दोपहर 02:45 मिनट से 03:40 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 07:20 मिनट से 07:40 मिनट तक
निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 मिनट से 12:48 मिनट तक
सावन सोमवार पूजा विधि - Sawan Somwar Puja Vidhi
- पहले सावन सोमवार का व्रत आप महादेव के नामों का जप करके शुरू करिए. इस दिन आप स्नान करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दीजिए. इसके बाद भगवान शिव को देसी घी का दीपक जलाकर उनकी पूजा अर्चना आरंभ करिए.
- इस दिन आप भगवान शिव को गंध, पुष्प, धूप, बेलपत्र, अक्षत आदि अर्पित करिए. फिर आप सावन सोमवार व्रत कथा का पाठ करिए.
- इसके बाद आप शिव मंत्रों और शिव चालीसा का पाठ करिए. साथ ही भोलेनाथ को फल और मिठाई का भोग भी लगाइए.
सावन में क्या न करें - What not to do in Sawan
- इस दौरान तामसिक भोजन न करें.
- काले रंग के कपड़े न पहनें.
- किसी से लड़ाई झगड़ न करिए.
- घर की साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं