विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2022

Festival list of 2023 : साल 2023 में कौन सा त्योहार और व्रत कब पड़ रहा है यहां देखिए पूरी लिस्ट

Calendar 2023 : हिंदू धर्म में त्योहारों और व्रत का विशेष महत्व होता है. ऐसे में हम आपके लिए साल 2023 में कौन सा व्रत और त्योहार कब पड़ रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर दीजिए.

Festival list of 2023 : साल 2023 में कौन सा त्योहार और व्रत कब पड़ रहा है यहां देखिए पूरी लिस्ट
festival 2023 : 14 जनवरी 2023 लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार पड़ रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
30 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा.
7 मार्च 2023 को होली मनाई जाएगी.
15 जनवरी 2023 को पोंगल मनाया जाएगा.

List of festival 2023 : नए साल आने में कुछ दिन रह गए. यह साल बहुत खास रहा क्योंकि 2 साल के कोविड महामारी के बाद लोगों ने धूम-धाम के साथ त्योहारों को मनाया अपने दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर. आने वाले नए साल से भी लोगों की उम्मीद है कि उनके लिए ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आए. हिंदू धर्म में त्योहारों और व्रत का विशेष महत्व होता है. ऐसे में हम आपके लिए साल 2023 में कौन सा व्रत और त्योहार कब पड़ रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप छुट्टियों की प्लानिंग शुरू कर दीजिए.

साल 2023 के त्योहारों की लिस्ट

14 जनवरी 2023 लोहड़ी और मकर संक्रांति

15 जनवरी 2023 पोंगल

21 जनवरी मौनी अमावस्या 

26 जनवरी वसंत पंचमी

5 फरवरी गुरु रविदास जयंती

18 फरवरी महाशिवरात्रि

6 मार्च होलिका दहन

7 मार्च होली

चैत्र नवरात्रि 22 मार्च

29 मार्च दुर्गा अष्टमी

30 मार्च रामनवमी

04 अप्रैल महावीर जयंती

06 अप्रैल हनुमान जयंती

14 अप्रैल बैसाखी

05 मई बुध पूर्णिमा

19 मई वट सावित्री व्रत

03 जुलाई गुरु पूर्णिमा

21 अगस्त नाग पंचमी

30 अगस्त रक्षाबंधन

06 सितंबर जन्माष्टमी

29 सितंबर पितृपक्ष प्रारंभ 

19 सिंतबर मंगलवार गणेश चतुर्थी

2 अक्टूबर सोमवार संकष्टी चतुर्थी

12 अक्टूबर गुरुवार मासिक शिवरात्रि

12 नवंबर रविवार दिवाली, नरक चतुर्दशी

14 नवंबर मंगलवार गोवर्धन पूजा

19 नवंबर रविवार छठ पूजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com