February Festivals: फरवरी का आधा महीना माघ का और आधा फाल्गुन का रहने वाला है. इस महीने में कई व्रत त्योहार भी पड़ रहे हैं जिनमें बसंत पंचमी, गुप्त नवरात्रि और मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी हैं. फरवरी के पहले हफ्ते में ही षटतिला एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस महीने में गुप्त नवरात्रि की भी शुरूआत होगी जिसके बाद नौ दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों का पूजन होगा. इसके बाद 20 फरवरी के दिन जया एकादशी का व्रत रखा जाएगा और 24 फरवरी के दिन माघी पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. इसके अलावा 28 फरवरी के दिन द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत पड़ रहा है. इस महीने में व्रत त्योहारों के बीच कई खरीदारी के मुहूर्त (Shopping Muhurt) भी बन रहे हैं. खरीदारी करने के लिए त्योहार के मुहूर्त इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना बेहद शुभ कहा जाता है और माना जाता है कि शुभ मुहूर्त में खरीदारी ना की जाए तो जीवन पर नकारात्मक असर भी पड़ सकते हैं. ऐसे में यहां जानिए पंचांग के अनुसार, खरीदारी के कौनसे दिन हो सकते हैं शुभ.
मौनी अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ, घर में आती है खुशहाली
फरवरी में खरीदारी के शुभ मुहूर्त | Shubh Muhurt Of Shopping In February
फरवरी के महीने में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 18 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं. इस महीने 5 सर्वार्थ सिद्धि मुहूर्त, 2 अमृत सिद्धि मुहूर्त, 2 त्रिपुष्कर मुहूर्त और 9 रवि योग बन रहे हैं. इसके अलावा फरवरी के माह में एक गुरु पुष्य नक्षत्र का निर्माण भी होगा. इस संयोग को भी बेहद शुभ माना जा रहा है.
इन खरीदारी के मुहूर्त में प्रोपर्टी, वाहन, घर और अन्य खरीदी या बिक्री की जा सकती है. इन सुब दिनों में बनने वाले योगों में नए काम की शुरूआत को भी बेहद शुभ माना जाता है.
फरवरी क्यों है बेहद शुभ महीनाफरवरी के महीने की विशेषता इसलिए भी अत्यधिक है क्योंकि फरवरी हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ और फाल्गुन दोनों महीने लग रहे हैं. माघ (Magh Month) और फाल्गुन दोनों ही महीनों की अपनी खास विशेषता होती है. इन महीनों में अमावस्या और पूर्णिमा को बेहद शुभ माना जाता है और पवित्र नदियों में स्नान को फलदायी मानते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं