एकदंत संकष्टी चतुर्थी 2021 शनिवार, 29 मई, 2021 को मनाई जाएगी। हिंदू भक्त संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी पूजा करते हैं. कुछ भक्त एक दिवसीय गणेश संकष्टी चतुर्थी व्रत भी रखते हैं और अगली सुबह अपना उपवास खोलते हैं.
कब से शुरू होगा एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत
29 मई की सुबह 06 बजकर 33 मिनट तक तृतीया तिथि रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि लगेगी, जो कि 30 मई की सुबह 04 बजकर 03 मिनट तक रहेगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह में एक दिन ऐसा होता है जो भगवान गणेश को समर्पित, और संकष्टी चा के रूप में जाना जाता है.
संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है संकट को हरने वाली चतुर्थी. इस दिन सभी दुखों को खत्म करने वाले गणेश जी का पूजन और व्रत किया जाता है. मान्यता है कि जो कोई भी पूरे विधि-विधान से पूजा-पाठ करता है उसके सभी दुख दूर हो जाते हैं. बता दें, संस्कृत में, संकष्टी का अर्थ है बाधाओं और कुछ भी बुराई का सफाया करना है. जीवन में सुख समृद्धि लाने के लिए लोग संकष्टी चतुर्थी व्रत का पालन करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं