
Eid 2017: इस साल ईद 26 जून को मनाई जाएगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल ईद 26 जून को मनाई जाएगी.
भारत में इस मौके पर मिठाईयां और सिवईयां भी बांटी जाती हैं.
लोग इस दिन गिले शिकवे को भूलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं.
ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते है, भारत में इस मौके पर मिठाईयां और सिवईयां भी बांटी जाती हैं. लोग इस दिन सभी तरह के गिले शिकवे को भूलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हे बधाई संदेश भेजें. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा संदेश जिनसे आप लोगों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते है.
Eid 2017: ईद पर भेजें ये संदेश और कहें मुबारकबाद...
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.....
दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता;
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक.....
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चांद की चांदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो खुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार.
ईद मुबारक.....
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक;
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक.
चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक.....
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक.....
यह भी पढ़ें:
Eid 2017: चांद देखकर ही क्यों मनाते हैं ईद, आखिर क्या है दोनों के बीच का संबंध...
Eid 2017: क्या रमजान और ईद-उल-फितर से जुड़ी इन 7 रोचक बातों को जानते हैं आप...
रमजान में ना मिल सके;
ईद में नजरें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक.....
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो.
ईद मुबारक.....
दिए जलते और जगमगाते रहें;
हम आपको इसी तरह याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी;
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें.
ईद मुबारक.....
आगाज ईद है, अंजाम ईद है;
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है;
जिसने भी रखे रोजे;
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.
ईद मुबारक.....
तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह;
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह;
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे;
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह.
ईद मुबारक.....
तो अब देर किस बात की आप भी अपने चाहने वालों के भेजिए संदेश और दीजिए उन्हें ईद की मुबारकबाद.
हमारी तरफ से आपको भी ईद मुबारक...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Eid 2017, Eid 2017 India, Eid Al-Fitr 2017, ईद-उल-फितर, ईद-उल-फितर 2017, Eid Ul Fitr 2017, Happy Eid 2017, Eid Mubarak 2017, Eid Mubarak