Eid 2017: इन खास मैसेजेस के जरिए कहें ईद मुबारक, Whatsapp-Facebook पर भेजें ये संदेश

Eid 2017: आप भी अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और जानने वालों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हे बधाई संदेश भेजें. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा संदेश जिनसे आप लोगों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते है.

Eid 2017: इन खास मैसेजेस के जरिए कहें ईद मुबारक, Whatsapp-Facebook पर भेजें ये संदेश

Eid 2017: इस साल ईद 26 जून को मनाई जाएगी.

खास बातें

  • इस साल ईद 26 जून को मनाई जाएगी.
  • भारत में इस मौके पर मिठाईयां और सिवईयां भी बांटी जाती हैं.
  • लोग इस दिन गिले शिकवे को भूलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं.

Eid 2017: रमजान माह की रौनक इन दिनों देखते ही बनती है. रमजान के रोजों के बाद खुशियों का त्योहार ईद मनाया जाता है. ईद मनाने वालों ने त्योहार की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. देशभर में इस बार ईद 26 जून को मनाई जाएगी. इसका ऐलान शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने किया. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना डॉ. कल्बे सादिक ने कहा कि इस साल 28 मई से रमजान शुरू हुआ था. ईद 26 जून को मनाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ईद का चांद रविवार को दिखेगा, जिसके बाद देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी.

ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते है, भारत में इस मौके पर मिठाईयां और सिवईयां भी बांटी जाती हैं. लोग इस दिन सभी तरह के गिले शिकवे को भूलकर एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने दोस्‍तों, रिश्‍तेदारों और जानने वालों को ईद की बधाई देना चाहते हैं तो उन्हे बधाई संदेश भेजें. हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ चुनिंदा संदेश जिनसे आप लोगों को भेजकर ईद मुबारक कह सकते है.

Eid 2017: ईद पर भेजें ये संदेश और कहें मुबारकबाद...

रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक.....

दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता;
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता.
ईद मुबारक.....

सूरज की किरणें तारों की बहार;
चांद की चांदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो खुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योंहार.
ईद मुबारक.....

ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां;
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां;
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक;
और हम भी कहते हैं आपको ईद मुबारक.

चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको;
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको;
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से;
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको.
ईद मुबारक.....

सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल;
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल;
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत;
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद.
ईद मुबारक.....


रमजान में ना मिल सके;
ईद में नजरें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद मुबारक.....

जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो.
ईद मुबारक.....

दिए जलते और जगमगाते रहें;
हम आपको इसी तरह याद आते रहें;
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी;
आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें.
ईद मुबारक.....

आगाज ईद है, अंजाम ईद है;
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है;
जिसने भी रखे रोजे;
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है.
ईद मुबारक.....

तू मेरी दुआओं में शामिल है इस तरह;
फूलों में होती है खुशबु जिस तरह;
अल्लाह तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दे;
जमीन पर होती है बारिश जिस तरह.
ईद मुबारक.....

तो अब देर किस बात की आप भी अपने चाहने वालों के भेजिए संदेश और दीजिए उन्हें ईद की मुबारकबाद.
हमारी तरफ से आपको भी ईद मुबारक...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com