विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2018

Dussehra 2018: शस्त्र पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू, जानिए रावण दहन से पहले क्यों और कैसे करें यह पूजन

Dussehra 2018: मां दुर्गा की नौं दिन की उपासना के बाद 10वें दिन शस्त्रधारक (जो लोग शस्त्र रखते हों) मां दुर्गा और काली माता की पूजा करते हैं. इस दौरान इन दोनों माताओं के सामने अपने शस्त्रों को रख प्रार्थना की जाती है.

Dussehra 2018: शस्त्र पूजा का शुभ मुहूर्त शुरू, जानिए रावण दहन से पहले क्यों और कैसे करें यह पूजन
शस्त्र पूजा कैसे करें?
नई दिल्ली: Dussehra 2018: नवरात्रि की नवमीं के बाद दशमी को दशहरे के साथ-साथ शस्त्र पूजा भी की जाती है. इस दिन शक्ति का रूप दुर्गा और काली मां की आराधना करने की परंपरा है. विजयदशमी के दिन दशहरे के शुभ मुहूर्त से विजय मुहूर्त तक के बीच में शस्त्र पूजन किया जाता है. अगर इस दशहरे आप भी अपने शस्त्रों की पूजा करने वाले हैं तो यहां इस पूजा के बारे में दी गई खास बातों को पढ़ें. 

दशहरा फैक्ट्स 2018: विदेशों में भी मनाया जाता है Dussehra, कहीं कहा जाता है Golu तो कहीं दी जाती है बलि​

शस्त्र पूजा का महत्व
मां दुर्गा की नौं दिन की उपासना के बाद 10वें दिन शस्त्रधारक (जो लोग शस्त्र रखते हों) मां दुर्गा और काली माता की पूजा करते हैं. इस दौरान इन दोनों माताओं के सामने अपने शस्त्रों को रख प्रार्थना की जाती है. माना जाता है कि यही शस्त्र प्राणों की रक्षा कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इसीलिए इनमें विजय देवी का वास माना जाता है. इस पर्व को खासकर सैन्य संगठन मनाते हैं. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) भी दशहरे या विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजा करती है. इतना ही नहीं राजा विक्रमादित्य और छत्रपति शिवाजी भी इस शस्त्र पूजा को किया करते थे.

Happy Dussehra 2018: वाट्सऐप और फेसबुक के लिए सबसे बढ़िया 10 Dussehra Status​

शस्त्र पूजा का शुभ मुहूर्त 
दोपहर - 1:13 से 1:40 तक
दोपहर- 2 से 3:15 तक
शाम- 4:50 से 5:45 तक

ऐसे करें शस्त्र पूजा 
1. सबसे पहले अपने सभी शस्त्रों को पूजा स्थान पर रख जल या गंगाजल छिड़कें.
2. महाकाली के पाठ या आरती बोलते हुए शस्त्रों पर कुमकुम और हल्दी का तिलक लगाएं. 
3. शस्त्र को धूप और दीप दिखाकर फूलों का हार लगाएं.
4. आखिर में मीठे से भोग लगाकर प्रसाद बांटे. 

शस्त्र पूजा के वक्त बरतें ये सावधानियां
1. शस्त्रों को हमेशा खाली करके पूजें. 
2. अगर शस्त्र धारदार है तो बच्चों को उसके पास ना आने दें. 
3. अगर घर में भीड़ है तो शस्त्रों को पूजकर उसी वक्त उन्हें सुरक्षित स्थान पर रख दें. 
4. संभव हो सके तो घर में अकेले ही सावधानी पूर्वक शस्त्रों की पूजा करें. 

दशहरे से जुड़ी और रोचक खबरें

दशहरा फैक्ट्स 2018: विदेशों में भी मनाया जाता है Dussehra, कहीं कहा जाता है Golu तो कहीं दी जाती है बलि​

Happy Dussehra 2018: वाट्सऐप और फेसबुक के लिए सबसे बढ़िया 10 Dussehra Status​
Dussehra: राम नहीं भारत के इन 6 मंदिरों में होती है रावण की पूजा, दशहरे के दिन मनता है शोक
ऐसी था रावण की Family Tree: 3 पत्नियों से थे 7 पुत्र, सौतेला भाई था धन का राजा​
Dussehra Messages 2018: बुराई पर होगी अच्छाई की जीत, इन 10 संदेशों के साथ मनेगा रावण वध का जश्न​
Dussehra 2018: जानिए दशहरा की तिथि, विजय मुहूर्त, महत्‍व और परंपराओं के बारे में सब कुछ​
Dussehra 2018: श्रीलंका की इस गुफा में रखा गया था रावण का शव! जानें क्या हुआ था वध के बाद
Dussehra 2018: बिहार के इस मैदान में खड़ा है 70 फीट ऊंचा रावण, 25 लाख रुपये हुए खर्च

Videos: वीडियो में देखें कोलकाता के पंडाल का नज़ारा
(कोलकाता की दुर्गा पूजा से जुड़े वीडियो सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें यहां)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shastra Pujan, Shastra Puja, Shastra Puja 2018, शस्त्र पूजा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com