विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 10, 2022

Chaturmas 2022: चातुर्मास में इन 5 शुभ कार्यों को करना माना गया है अत्यंत शुभ, भगवान विष्णु और शिव जी होते हैं प्रसन्न

Chaturmas 2022: चातुर्मास के दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान इन 5 कार्यों को करना बेहद शुभ होता है.

Read Time: 3 mins
Chaturmas 2022: चातुर्मास में इन 5 शुभ कार्यों को करना माना गया है अत्यंत शुभ, भगवान विष्णु और शिव जी होते हैं प्रसन्न
Chaturmas 2022: इस बार चातुर्मास की शुरुआत 10 जुलाई से हो रही है.

Chaturmas 2022: चातुर्मास की शुरुआत देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi) से हो रही है. इस बार चातुर्मास की शुरुआत 10 जुलाई यानी आज से हो रही है. वहीं चातुर्मास (Chaturmas) की समाप्ति देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) के दिन होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चातुर्मास की अवधि में भगवान विष्णु (Lord Shiv) योगनिद्रा में रहते हैं. इस दौरान किसी भी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. हालांकि पूजा-पाठ में किसी भी प्रकार की मनाही नहीं होती है. बल्कि इस दौरान भगवान विष्णु और शिवजी की पूजा (Shiv Puja) करना अत्यंत फलदायी माना गया है. आइए जानते हैं कि चातुर्मास में कौन-कौन से कार्य करने चाहिए ताकि भगवान की कृपा प्राप्त हो सके. 


 

चातुर्मास में किए जाते हैं ये 5 शुभ काम | These 5 auspicious things are done in Chaturmas

धार्मिक मान्यता के अनुसार चातुर्मास (Chaturmas) के दौरान दिन में एक बार ही भोजन करना चाहिए. कहा जाता है कि सावन, भादव, आश्विन और कार्तिक मास में पाचन शक्ति कमजोर रहती है. साथ ही इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

Chaturmas 2022: 10 जुलाई से शुरू होने वाला है चातुर्मास, ज्योतिष के अनुसार इन 5 राशियों पर रहेगी भगवान विष्णु की विशेष कृपा

चातुर्मास (Chaturmas) के दौरान भगवान शिव (Shiv) और भगवान विष्णु की पूजा अत्यंत शुभ मानी गई है. ऐसे में इस दौरान विष्णु सहस्त्रनाम, शिव चालीसा और शिवजी के मंत्रों का जाप कर सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से शिव जी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है. 

चातुर्मास (Chaturmas) के दौरान इंसान को रोजाना सूर्योदय से पूर्व उठना चाहिए. उसके बाद स्नान करके भगवान का ध्यान करना शुभ माना गया है. 

Sawan 2022: पूरे सावन में इन राशि वालों को मिलेगा भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद, जानें कब-कब पड़ने वाला है सोमवार

चातुर्मास (Chaturmas) में 5 प्रकार के दान का खास महत्व है. इस दौरान अन्न, वस्त्र, छाया दान, दीप दान और मंदिर में श्रम दान किया जाता है. मान्यता है कि चातुर्मास के दौरान ऐसा करने से भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

धार्मिक मान्यता के अनुसार, चातुर्मास के सावन (Sawan) में हरे शाक, भादो में दही, आश्विन में दूध और कार्तिक के महीने में दालों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
शनिवार से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्री, जानें क्या है महत्व
Chaturmas 2022: चातुर्मास में इन 5 शुभ कार्यों को करना माना गया है अत्यंत शुभ, भगवान विष्णु और शिव जी होते हैं प्रसन्न
Som pradosh 2024 : सोम प्रदोष व्रत में इस तरह भगवान शिव को करें प्रसन्न
Next Article
Som pradosh 2024 : सोम प्रदोष व्रत में इस तरह भगवान शिव को करें प्रसन्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;