विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं केदारनाथ के द्वार, 20 क्विंटल फूलों से सजा भोलेनाथ का धाम 

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के द्वार आज मंगलवार के दिन खुल चुके हैं. हालांकि, भारी बारिश को देखते हुए तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं. 

Kedarnath Dham: श्रद्धालुओं के लिए खुल चुके हैं केदारनाथ के द्वार, 20 क्विंटल फूलों से सजा भोलेनाथ का धाम 
Bholenath Dham: बाबा भोलेनाथ के केदारनाथ धाम को फूलों से सुज्जित किया गया है. 
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):

श्लोकों के उच्चारण और गाने-बाजे के बीच आज श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ धाम के द्वार खोल दिए गए हैं. देश के सबसे पवित्र तीर्थस्थलों में से एक केदारनाथ में भगवान शिव (Lord Shiva) के धाम को तकरीबन 20 क्विंटल फूलों से सुशोभित किया गया है. हालांकि, अब उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रा मार्ग में भारी बर्फबारी को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है और मौसम विभाग द्वारा मौसम बिगड़ने को लेकर चेतावनी जारी की गई है. 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के रास्ते पर भारी बर्फबारी के लेकर अलर्ट जारी किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, "केदारघाटी में आने वाले हफ्ते तक मौसम खराब रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सरकार ने केदारनाथ धाम आने के रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया है. केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी ने प्रशासन के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं."

केदारनाथ पदयात्रा मार्ग और धाम में तीन से चार फीट तक हुई बर्फबारी को देखते हुए और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर केदारनाथ तीर्थयात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है. बयान में लिखा गया. 

श्रद्धालुओं का पहला गुट हरिद्वार से चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए शनिवार के दिन ही निकल गया था. यात्रा यमुनोत्री धाम से अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर शुरू हूई थी. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com