Diwali 2020: दीवाली का त्योहार नजदीर है. इस कड़ी में धनतेरस (Dhanteras), दिवाली (Diwali), गोवर्द्धन पूजा (Govardhan Puja), नरक चतुदर्शी (Narak Chaturdashi) और भैयादूज (Bhaiya Dooj) शामिल है. ये सभी त्योहार हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण होते हैं और सभी का अपना अलग महत्व भी होता है. धनतेरस पांच दिन तक चलने वाले दीपावली (Deepawali) पर्व का पहला दिन है. इसे धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi), धन्वंतरि त्रियोदशी (Dhanwantari Triodasi) या धन्वंतरि जयंती (Dhanvantri Jayanti) भी कहा जाता है. इसके बाद दीपों का त्योहार दिवाली और भगवान कृष्ण ने इंद्र देवता के घमंड को चूर-चूर पर गोवर्धन पर्वत की पूजा करने वाला पर्व यानी गोवर्द्धन पूजा की जाती है. फिर आता है भाई-बहन के अपार प्रेम और समर्पण का प्रतीक का पर्व भैया दूज. यहां जानिए इन सभी पर्वों के शुभ मुहूर्त और उसी समय के मुताबिक कीजिए पूजन की तैयारी.
धनतेरस कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
धनतेरस की तिथि: 13 नवंबर 2020
त्रयोदशी तिथि प्रारंभ: 12 नवंबर 2020 को शाम 09 बजकर 30 मिनट से
त्रयोदशी तिथि समाप्त: 13 नवंबर 2020 को शाम 05 बजकर 59 मिनट
धनतेरस पूजा मुहूर्त: 13 नवंबर 2020 को शाम 05 बजकर 28 मिनट से रात 05 बजकर 59 मिनट तक
अवधि: 00 घंटे 30 मिनट
नरक चतुदर्शी कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
नरक चतुदर्शी की तिथ: 14 नवंबर 2020
चतुदर्शी तिथि प्रारंभ: 13 नवंबर 2020 को शाम 05 बजकर 59 मिनट से
चतुदर्शी तिथि समाप्त: 14 नवंबर 2020 को दोपहर 02 बजकर 17 मिनट तक
अभ्यंग स्नान मुहूर्त: 14 नवंबर 2020 को सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक
कुल अवधि: 01 घंटे 20 मिनट
दीपावली कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
दीपावली / लक्ष्मी पूजन की तिथि: 14 नवंबर 2020
अमावस्या तिथि प्रारंभ: 14 नवंबर 2020 को दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से
अमावस्या तिथि समाप्त: 15 नवंबर 2020 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक
लक्ष्मी पूजा मुहुर्त: 14 नवंबर 2020 को रात 5:28 से 7:24 तक होगा
कुल अवधि: 01 घंटे 56 मिनट
गोवर्द्धन पूजा कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
गोवर्द्धन पूजा / अन्नकूट की तिथि: 15 नवंबर 2020
प्रतिपदा तिथि प्रारंभ: 15 नवंबर 2020 को सुबह 10 बजकर 36 मिनट से
प्रतिपदा तिथि समाप्त: 16 नवंबर 2020 को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक
गोवर्द्धन पूजा सांयकाल मुहूर्त: 15 नवंबर 2020 को दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से शाम 05 बजकर 27 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 09 मिनट
भैयादूज कब है, तिथि और शुभ मुहूर्त
भैयादूज / यम द्वितीया की तिथि: 16 नवंबर 2020
द्वितीया तिथि प्रारंभ: 16 नवंबर 2020 को सुबह 07 बजकर 06 मिनट से
द्वितीया तिथि समाप्त: 17 नवंबर 2020 को सुबह 03 बजकर 56 मिनट तक
भाई दूज अपराह्न समय: दोपहर 01 बजकर 10 मिनट से दोपहर 03 बजकर 18 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 08 मिनट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं