विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2020

धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करें जिला अधिकारी: ओडिशा सरकार

ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों से उन स्थानों पर सभी धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा है, जहां कोविड-19(Covid 19) दिशा-निर्देशों का अनुपालन संभव है.

धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करें जिला अधिकारी: ओडिशा सरकार
धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करें जिला अधिकारी: ओडिशा सरकार
भुवनेश्वर:

ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों से उन स्थानों पर सभी धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा है, जहां कोविड-19(Covid 19) दिशा-निर्देशों का अनुपालन संभव है. मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों के यह निर्देश देते हुए अगले 10 दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा है. मुख्य सचिव ने ट्वीट किया, ''जिला अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा गया है, जहां कोविड-19 नियमों का पालन संभव है। साथ ही उन्हें सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिये भी कहा गया है। वे महामारी को फैलने से रोकने के लिये चरणबद्ध तरीके से धार्मिक स्थल खोलने पर भी विचार कर सकते हैं।''

यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड वॉरियर्स का बड़ा सहारा बना मेडिकल रोबोट MeD ROBO

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: