ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों से उन स्थानों पर सभी धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा है, जहां कोविड-19(Covid 19) दिशा-निर्देशों का अनुपालन संभव है. मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने जिला अधिकारियों के यह निर्देश देते हुए अगले 10 दिन में रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा है. मुख्य सचिव ने ट्वीट किया, ''जिला अधिकारियों को ऐसे स्थानों पर धार्मिक स्थल खोलने पर विचार करने के लिये कहा गया है, जहां कोविड-19 नियमों का पालन संभव है। साथ ही उन्हें सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिये भी कहा गया है। वे महामारी को फैलने से रोकने के लिये चरणबद्ध तरीके से धार्मिक स्थल खोलने पर भी विचार कर सकते हैं।''
यह भी पढ़ें- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविड वॉरियर्स का बड़ा सहारा बना मेडिकल रोबोट MeD ROBO
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)Dist collectors asked to consider possibility of opening up places of worship for public of all religious faiths where compliance to extant Covid guidelines is feasible and report to Govt.They may prefer graded opening in the interest of containing the disease.@CMO_Odisha
— ChiefSecyOdisha (@SecyChief) October 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं