विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले में छद्म वेश में हमला कर सकते हैं आतंकवादी

उज्जैन के सिंहस्थ कुंभ मेले में छद्म वेश में हमला कर सकते हैं आतंकवादी
फाईल फोटो
उज्जैन: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इस साल अप्रैल-मई में होने वाले सिंहस्थ कुंभ में सुरक्षा के खास इंतजाम रहेंगे, इसकी तैयारी अभी से की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि आतंकवादी कुंभ मेले में कहर बरपाने के लिए छद्म वेश में आ सकते हैं। 

उज्जैन में 22 अप्रैल से 21 मई तक चलने वाले सिंहस्थ कुंभ में देश-दुनिया से पांच करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस आयोजन के दौरान साधु-संतों की टोलियों के साथ विभिन्न राजनेताओं और अफसरों के लाल और पीली बत्ती वाली गाड़ियों में आना तय है।

सुरक्षा एजेंसी और पुलिस खास तौर पर सतर्क रहेंगी

कहीं आतंकी भी इस आयोजन में छद्म वेष में न आ जाएं, इसके लिए सुरक्षा एजेंसी और पुलिस खास तौर पर सतर्क रहेंगी।

उज्जैन के पुलिस अधीक्षक एम.एस. वर्मा ने रविवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि सिंहस्थ में सुरक्षा के मद्देनजर यहां आने वाले साधु-संतों के साथ लाल और पीली बत्ती वाले वाहनों पर भी सुरक्षा बलों की खास नजर रहेगा। पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सिंहस्थ कुंभ, आतंकवादी, कुंभ मेला, कुंभ मेला 2016, Simhasth Kumbh, Terrorist In Kumbh, Kumbh Mela, Disguised Terrorists, Havoc In Ujjain Kumbh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com