विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2023

Dhanu Sankranti 2023: जानें इस साल कब से शुरू हो रहा है खरमास का महीना, इन कामों को करने की रहती है मनाही

Kharmas Starting Date and Time: हर साल दिसंबर में खरमास माह की शुरुआत होती है और जनवरी में खत्म होती है. इस दौरान कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है. आइए जानते हैं इस साल के धनु संक्रांति की तिथि और शुभ मुहूर्त.

Dhanu Sankranti 2023: जानें इस साल कब से शुरू हो रहा है खरमास का महीना, इन कामों को करने की रहती है मनाही
Kharmas Starting: इतने बजे से शुरू हो रहा है खरमास, सभी प्रकार के शुभ कार्य होंगे वर्जित.

अंकित श्वेताभ: हिन्दू धर्म में खरमास महीना (Kharmas Month) बहुत जरूरी माना जाता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार खरमास के अंतिम दिन दान पुन्य करना और गंगा नहाना बहुत ही शुभ माना जाता हैं. मान्यता हैं कि इससे सारे पाप धुल जाते हैं. जिस दिन से ग्रहों के राजा सूर्य (lord Surya) धनु राशि में गोचर करने लगते हैं, उसी समय धनु संक्रांति (Dhanu Sankranti) होती है. इसी दिन से खरमास महीने की शुरूआत होती है. इस पूरे महीने किसी भी नए काम को करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि क्या हैं धनु संक्रांति का शुभ मुहूर्त और खरमास के समय क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

इस दिन है धनु संक्रांति 2023 (Dhanu Sankranti 2023 Date)

भगवान सूर्य के एक ग्रह से निकलकर दूसरे ग्रह में प्रवेश करने को संक्रांति के रूप में मनाया जाता है. इसी प्रकार से जब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो धनु संक्रांति होती है. इसी दिन से खरमास का महीना शुरू होता है क्योंकि धनु राशि में सूर्य का गोचर अशुभ माना जाता है. इस दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है. इस साल धनु संक्रांति 16 दिसंबर 2023, शनिवार को है.

Latest and Breaking News on NDTV

पुण्यकाल और खरमास की शुरूआत का मुहूर्त

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 16 दिसंबर 2023 को सूर्य धनु राशि (Dhanu Rashi) में प्रवेश करेंगे. धनु संक्रांति के दिन पुण्यकाल की शुरूआत सुबह 9:58 बजे से होगी जो शाम 4:22 बजे खत्म होगी. इस समय गोदावरी नदी में स्नान करने का और पितृ तर्पण और दान का बहुत महत्तव है.
अगर बात करें खरमास महीने की शुरूआत की तो 16 दिसंबर 2023 को शाम 3:58 बजे भगवान सूर्य वृक्ष्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसे के बाद से खरमास महीने की शुरूआत होगी. 

Latest and Breaking News on NDTV

खरमास में इन कार्यों से करें परहेज

  • इस पूरे महीने में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य को करने से बचे.

  • खरमास महीने में विवाह-लग्न से जुड़े कार्य भी वर्जित रहते हैं.

  • नया घर, संपत्ति या नया कारोबार खरीदने के लिए इस पूरे महीने किसी प्रकार की कोई प्लानिंग या कार्य ना करें.

  • खरमास के महीने में तामसिक भोजन और शराब का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

खरमास में कर सकते हैं ये काम 

  • खरमास महीने में भगवान सूर्य और भगवान विष्णु की विधिवत पूजन शुभ मानी जाती है. 

  • सूर्य देव को जल अर्पित करें और ओम घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.

  • कुंडली में पितृ दोष वाले लोग खरमास महीने की अमावस्या को ब्राह्मण भोज कर उन्हें दान-पुण्य कर सकते हैं.

  • खरमास में पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष महत्व है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com