विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2021

कोरोना का कहर: ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए हुए बंद

भुवनेश्वर नगर निगम ने एक आदेश में कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाधर और अन्य धार्मिक प्रतिष्ठानों की प्रबंधन समितियों से विचार- विमर्श के बाद बीएमसी ने धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.

कोरोना का कहर: ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए हुए बंद
ओडिशा की राजधानी में सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए हुए बंद.
नई दिल्ली:

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 581 नए मामले सामने आने के बाद स्थानीय नगर पालिका अधिकारियों ने बुधवार से सभी धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद किए जाने की घोषणा की.

भुवनेश्वर नगर निगम ने एक आदेश में कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजाधर और अन्य धार्मिक प्रतिष्ठानों की प्रबंधन समितियों से विचार- विमर्श के बाद बीएमसी ने धार्मिक स्थलों के लिए निर्देश जारी किए हैं, जो 21 अप्रैल से प्रभावी होगा.

बीएमसी ने इससे पहले श्री लिंगराज मंदिर के कुछ श्रद्धालुओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद दो दिन पूर्व मंदिर को बंद कर दिया था.

बीएमसी के आयुक्त ने बताया कि इस बीच भगवान लिंगराज के रुकुना रथ को मंगलवार को अशोकाष्टमी के दिन खींचा गया और इस दौरान केवल सेवादार और पुलिस कर्मी मौजूद थे. सेवादारों को इसके लिए संक्रमण की जांच रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com