उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए बांस फाटक में नवनिर्मित हेल्प डेस्क (Help Desk) का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस हेल्प डेस्क से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) में आने वाले दर्शनार्थियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सकेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने के पश्चात मंदिर कार्यालय में मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.
Flashback 2018: यूपी में योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में हुईं 7 घटनाएं, जिन्होंने देश को झकझोर दिया
इस दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के विस्तारीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के प्रेजेंटेशन का उन्होंने विधिवत व विस्तार से अवलोकन किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉरिडोर के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तेज गति से क्रियान्वित कराया जाए.
योगी आदित्यनाथ बोले, जितनी भर्तियां अब हो रही हैं, उतनी कभी नहीं हुईं
The hon'ble CM Shri Yogi Adityanath inaugurated the temple help center today and received the first Sugam Darshan Booking for Shri Kashi Vishwanath Mandir. Har Har Mahadev. @myogiadityanath #kashi #kashivishwanath pic.twitter.com/UPiLbV3iIA
— Shri Kashi Vishwanath Temple Trust (@ShriVishwanath) December 21, 2018
इस दौरान उत्तर प्रदेश के विधि-न्याय, युवा कल्याण, खेल एवं सूचना राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी सहित अपर मुख्य सचिव सूचना एवं पर्यटन अवनीश कुमार अवस्थी, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
इनपुट - भाषा
वीडियो - क्या योगी पर कामयाब रहा बीजेपी का दांव ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं