विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

चारधाम यात्रा के लिए बसों की कमी के चलते तीर्थयात्री हैं परेशान

चारधाम यात्रा के लिए बसों की कमी के चलते तीर्थयात्री हैं परेशान
फाइल फोटो
अक्षय तृतीया के पावन मौके पर 9 मई को शुरू हुई चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ता ही आ रहा है। लेकिन यहां बसों और परिवहन के अन्य साधनों की कमी के चलते तीर्थयात्री काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

कई तीर्थयात्रियों के दलों को चार चार दिनों से बसें नहीं मिल पाई है. बसों की कमी की समस्या को देखते हुए गढ़वाल के कमिश्नर सीएस नपलच्याल ने कल ऋषिकेश का दौरा किया।

कमिश्नर नपलच्याल ने चारधाम यात्रा में बसों की कमी के चलते तीर्थयात्रियों को आ रही दिक्कतों का संज्ञान लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की। बसों की कमी को लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

गढ़वाल कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि जिन वाहनों को ग्रीन कार्ड दिया गया है, उसे पुलिस प्रशासन की ओर से अन्य कागजों के लिए परेशान नहीं किया जाएगा। साथ ही मण्डलायुक्त ने आश्वस्त किया कि प्रशासन की ओर से पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जा रही है और बसों की कोई भी दिक्कत तीर्थयात्रियों को नहीं होने दी जायेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चारधाम यात्रा, तीर्थयात्री, तीर्थयात्रा, Char Dham Yatra, Teerthyatra, Pilgrims, Pilgrimage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com