विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2020

Chaitra Navratri 2020: नौ दिनों में करें मां के इन नौ रूपों की पूजा, जानिए चैत्र नवरात्र की तिथियां

Chaitra Navratri 2020: चैत्र नवरात्र 25 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और 2 अप्रैल को राम नवमी (Ram Navmi) के साथ इनका समापन होगा.

Chaitra Navratri 2020: नौ दिनों में करें मां के इन नौ रूपों की पूजा, जानिए चैत्र नवरात्र की तिथियां
Navratri 2020: चैत्र नवरात्र के दौरान आदि शक्ति के सभी नौ रूपों की उपासना की जाती है
नई दिल्ली:

चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के साथ ही हिन्‍दू नव वर्ष की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्‍न नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शैल पुत्री  (Shailputri) की पूजा की जाती है. इसी के साथ नवरात्रि के पहले दिन से ही माता के भक्त घरों में कलश स्थापित करते हैं. कुछ भक्त नवरात्रि के पूरे नौ दिनों तक व्रत रखते हैं तो कुछ पहला और आखिरी व्रत रख दुर्गा मां के प्रति अपना प्रेम उजागर करते हैं. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार जो कोई भी इन नौ दिनों में सच्‍चे मन से मां की आराधना करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यही नहीं उसे आदि शक्ति की विशेष अनुकंपा भी प्राप्‍त होती है. इस बार चैत्र नवरात्र 25 अप्रैल से शुरू हो गए हैं और 2 अप्रैल को राम नवमी (Ram Navmi) के साथ इनका समापन होगा.

यहां जानिए कि नवरात्रि के पूरे 9 दिनों में मां दुर्गों के किन-किन रूपों की पूजा की जाती है. 

1. शैलपुत्री (Shailputri)
मां दुर्गा का पहला रूप है शैलपुत्री. शैलपुत्री पर्वतराज हिमालय की बेटी हैं. इन्हें करुणा और ममता की देवी माना जाता है. मान्‍यता है कि जो भी भक्‍त श्रद्धा भाव से मां की पूजा करता है उसे सुख और सिद्धि की प्राप्‍ति होती है. 

2. ब्रह्मचारिणी (Brahmacharini)
मां दुर्गा का दूसरा रूप है ब्रह्मचारिणी. मान्यता है कि इनकी पूजा करने से यश, सिद्धि और सर्वत्र विजय की प्राप्ति होती है. इन्होंने भगवान शंकर को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की थी. इसलिए इन्हें तपश्चारिणी के नाम से भी जाना जाता है.

3. चंद्रघंटा  (Chandraghanta)
मां दुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा . मान्यता है कि शेर पर सवार मां चंद्रघंटा की पूजा करने से भक्तों के कष्ट हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं. इन्हें पूजने से मन को शक्ति और वीरता मिलती है.

4. कूष्माण्डा (Kushmanda)
मां दुर्गा का चौथा रूप है कूष्माण्डा. मान्यता है कि मां कूष्माण्डा की उपासना से भक्तों के समस्त रोग-शोक मिट जाते हैं. इनकी पूजा से आयु, यश, बल और आरोग्य की वृद्धि होती है. 

5. स्कंदमाता (Skandmata)
मां दुर्गा का पांचवा रूप है स्कंदमाता. मान्यता है कि यह भक्तों की समस्त इच्छाओं की पूर्ति करती हैं. इन्हें मोक्ष के द्वार खोलने वाली माता के रूप में भी पूजा जाता है. 

6. कात्यायनी (Katyayani)
मां दुर्गा का छठा रूप है कात्यायनी. इन्हें गौरी, उमा, हेमावती और इस्वरी नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि यह महर्षि कात्यायन को पुत्री के रूप में मिलीं इसीलिए इनका नाम कात्यायनी पड़ा. माना यह भी जाता है कि जिन लड़कियों की शादी में देरी हो रही होती है, वह मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए कात्यायिनी माता की ही पूजा करती हैं. 

7. कालरात्रि (Kalratri)
मां दुर्गा का सातवां रूप है कालरात्रि. मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से काल और असुरों का नाश होता है. इसी वजह से मां के इस रूप को कालरात्रि कहा जाता है. यह माता हमेशा शुभ फल ही देती हैं इसीलिए इन्हें शुभंकारी भी कहा जाता है.

8. महागौरी (Mahagauri)
मां दुर्गा का आठवां रूप है महागौरी. यह भगवान शिवजी की अर्धांगिनी या पत्नी हैं. इस दिन मां को चुनरी भेट करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है. साथ ही भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

9. सिद्धिदात्री (Siddhidatri)
नवरात्रि क दौरान मां दुर्गा का नौवां रूप होता है सिद्धिदात्री. मान्यता है कि मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से रूके हुए हर काम पूरे होते हैं और हर काम में सिद्धि मिलती है. 

चैत्र नवरात्रि की तिथियां 
25 मार्च 2020:
नवरात्रि का पहला दिन, प्रतिपदा, कलश स्‍थापना, चंद्र दर्शन और शैलपुत्री पूजन. 
26 मार्च 2020: नवरात्रि का दूसरा दिन, द्व‍ितीया, बह्मचारिणी पूजन.
27 मार्च 2020:  नवरात्रि का तीसरा दिन, तृतीया, चंद्रघंटा पूजन.
28 मार्च 2020: नवरात्रि का चौथा दिन, चतुर्थी, कुष्‍मांडा पूजन.
29 मार्च 2020: नवरात्रि का पांचवां दिन, पंचमी, स्‍कंदमाता पूजन.
30 मार्च 2020: नवरात्रि का छठा दिन, षष्‍ठी, सरस्‍वती पूजन, कात्‍यायनी पूजन.
31 मार्च 2020: नवरात्रि का सातवां दिन, सप्‍तमी, कालरात्रि पूजन.
1 अप्रैल 2020: नवरात्रि का आठवां दिन, अष्‍टमी, महागौरी पूजन, कन्‍या पूजन.
2 अप्रैल 2020: नवरात्रि का नौवां दिन, राम नवमी, सिद्धिदात्रीपूजन, कन्‍या पूजन, नवमी हवन, नवरात्रि पारण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chaitra Navratri 2020, Nine Avatars Of Maa Durga, चैत्र नवरात्रि 2002, शक्ति के नौ रूप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com