फाइल फोटो
नई दिल्ली:
वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष में चार धाम यात्रा के लिए अतिरिक्त 2,070 करोड़ रुपयों की मंजूरी दे दी। सोमवार को संसद को यह जानकारी दी गई।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा, "वित्त मंत्रालय ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष में चार धाम यात्रा के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 2,070 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दिए जाने को मंजूरी दे दी।"
गडकरी ने बताया कि यह अनुदान राशि चारों धामों (केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री) के बीच करीब 900 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के सुधार पर आने वाली अनुमानित लागत 11,700 करोड़ रुपये से अलग होगी।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में कहा, "वित्त मंत्रालय ने हाल ही में मौजूदा वित्त वर्ष में चार धाम यात्रा के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को 2,070 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दिए जाने को मंजूरी दे दी।"
गडकरी ने बताया कि यह अनुदान राशि चारों धामों (केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री) के बीच करीब 900 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के सुधार पर आने वाली अनुमानित लागत 11,700 करोड़ रुपये से अलग होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं