विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2024

मार्च में किस तारीख को क्या-क्या दिखेगा आसमान में जानिए पूरी डिटेल

स्पेस में रूचि रखने वाले और टेलीस्कोप से आसमान के नजारों पर नजर रखने वालों के लिए मार्च माह आश्चर्यों से भरे हो सकते हैं.

मार्च में किस तारीख को क्या-क्या दिखेगा आसमान में जानिए पूरी डिटेल
मार्च की 22 तारीख को डेविल कॉमेट नजर आएगा. यह कॉमेट 71.2 साल में सूर्य का एक चक्कर पूरा करता है.

Celestial Event : साल 2024 का मार्च महीने खगोलीय घटनाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाला है. यह माह अपने साथ कई खास खगोलीय घटनाओं (Celestial event) के अनोखे नजारे लेकर आया है. वेदर डॉट कॉम साइट के अनुसार इस माह डेविल कॉमेट (Devil Comet) के नजर आने और चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) समेत कई घटनाएं घटित होने वाली है. स्पेस में रूचि रखने वाले और टेलीस्कोप से आसमान के नजारों पर नजर रखने वालों के लिए यह कई आश्चर्यों से भरे दिन हो सकते हैं. तो आप भी खगोलीय घटनाएं देखना पसंद करते हैं और बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए.आइए जानते हैं मार्च में आसमान में क्या-क्या होने वाला है.

देख सकते हैं इन सितारों को

इस समय आसमान के ब्रह्मांडीय धूल से मुक्त होने के कारण बहुत से सितारे दिखाई पड़ेंगे. 9 और 10 मार्च को कई गैलेक्सी, नेबुला और सितारों के नजर आने के कारण इसे मेसियर मैराथन कहा जा रहा है. 10 मार्च को सुपर मून भी दिखाई देगा. इस दिन चांद धरती से सबसे नजदीक होगा.

धूमकेतु आएगा नजदीक

मार्च की 22 तारीख को डेविल कॉमेट नजर आएगा. यह कॉमेट 71.2 साल में सूर्य का एक चक्कर पूरा करता है और यह एक बार फिर धरती से नजर आने वाला है. खगोलविद इसे देखने का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इसकी खोज 1812 में जीन लूई पोंस ने की थी इसलिए इसे 12P पोंस ब्रुक्स भी कहा जाता है.

चंद्र ग्रहण

मार्च की 24-25 तारीख को उपछाया चंद्र ग्रहण लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण में चांद की चमक कुछ समय के लिए कम हो जाएगी. यह यूरोप, पूर्वोत्तर एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका में नजर आने वाला . भारत में चंद्र ग्रहण नजर नहीं आने के कारण सूतक मान्य नहीं होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Mahashivratri 2024: इस साल कब है महाशिवरात्रि का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Rishi Panchami 2024 : आज है ऋषि पंचमी का व्रत, यहां जानें मंत्र और आरती
मार्च में किस तारीख को क्या-क्या दिखेगा आसमान में जानिए पूरी डिटेल
आज है दूसरे सावन सोमवार का व्रत, महादेव की पूजा में जरूर अर्पित करें ये चीजें 
Next Article
आज है दूसरे सावन सोमवार का व्रत, महादेव की पूजा में जरूर अर्पित करें ये चीजें 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com