जानिए बुद्ध पूर्णिमा का महत्व
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, 'बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर देश के नागरिकों और वैश्विक बौद्ध समुदाय को बधाई देता हूं. भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्यार और करुणा का संदेश हमें दूसरों के कल्याण के लिए काम करने की शक्ति देता है. कामना है कि उनकी शिक्षाएं हमें सार्वभौमिक बंधुता की ओर ले जाएं.'
जनिए बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का महत्व
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'भगवान बुद्ध की शिक्षा 21वीं सदी में भी अत्यंत प्रासंगिक है. उनका जीवन समाज से पीड़ा और अन्याय दूर करने के लिए समर्पित रहा. उनके करुणा के भाव ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया. सभी को बुद्ध पूर्णिर्मा की बधाई.'बुद्ध पूर्णिमा पर सभी देशवासियों और विश्वभर के बौद्ध समुदाय को बधाई। भगवान बुद्ध का अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश हमें सभी के कल्याण के लिए कार्य करने की शक्ति प्रदान करता है। उनकी शिक्षाएं हमें विश्व-बंधुत्व की राह पर चलने के लिए प्रेरित करें - राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 30, 2018
बुद्ध पूर्णिमा के दिन नहीं करने चाहिए ये चार काम
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी और कहा कि भगवान बुद्ध का संदेश सभी को शांति, बंधुत्व और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.The teachings of Lord Buddha are extremely relevant in the 21st century. His was a life devoted to alleviating suffering and removing injustice from society. His compassion has endeared him to millions.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2018
Buddha Purnima greetings to everyone! pic.twitter.com/DeSKHPbSXi
गौतम बुद्ध के 15 अनमोल विचार
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं. भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश भारत और पूरी दुनिया को शांति, बंधुत्व और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें.'
गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. यही वजह है कि इस पर्व को बड़े पैमाने पर पूर्व एशियाई देशों में पारंपरिक तौर पर मनाया जाता है. बुद्ध ने ही आगे चलकर बौद्ध धर्म की स्थापना की थी.आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं। भगवान बुद्ध की शिक्षा और संदेश भारत और पूरी दुनिया को शांति, बंधुत्व और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं