विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2024

Basant Panchami 2024: कब है बसंत पंचमी, जानिए विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा की सही तिथि और मुहूर्त

Basant Panchami Puja: पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. इसे बसंत पंचमी कहते हैं.

Basant Panchami 2024: कब है बसंत पंचमी, जानिए विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा की सही तिथि और मुहूर्त
Basant Panchami Date: यहां जानिए इस साल बसंत पंचमी की क्या तारीख है.

Basant Panchami 2024: नए साल के साथ ही त्योहार और व्रत भी शुरू हो गए हैं. हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन देवी सरस्वती की पूजा (Saraswati Puja) पूरे विधि-विधान से की जाती है. देवी सरस्वती को विद्या, बुद्धि, संगीत और कला की देवी माना जाता है. आइए जानते हैं इस साल बसंत पंचमी की क्या तारीख है और किस मुहूर्त में सरस्वती मां की पूजा की जा सकेगी. साथ ही, यह भी जानिए कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का पूजन करना इतना खास क्यों माना जाता है.

Sakat Chauth 2024: आज है सकट चौथ, बप्पा की पूजा करते हुए सामग्री में जरूर शामिल करें ये चीजें

बसंत पंचमी की तिथि | Basant Panchami Date

पंचांग के अनुसार इस वर्ष माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट से 14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट तक है. मां सरस्वती (Ma Saraswati) की पूजा के लिए 14 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा.

सकट चौथ पर विधि-विधान से करें भगवान गणेश की पूजा, मान्यतानुसार इन उपायों से मिलेगी संकटों से मुक्ति

बसंत पंचमी का मुहूर्त 
  • सरस्वती पूजा मुहूर्त- सुबह 07.00 - दोपहर 12.35
  • अवधि - 5 घंटे 35 मिनट'
बसंत पंचमी महत्व 

पौराणिक कथा के अनुसार, देवी सरस्वती भगवान श्रीकृष्ण से वरदान प्राप्त हुआ था कि विद्या की इच्छा रखने वाले माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी को उनकी पूजा करेंगे. कई जगहों पर इसी दिन छोटे बच्चों को पहला अक्षर लिखना सिखाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. इस त्योहार के साथ ही ठंड के मौसम की विदाई हो जाती है और साल का सबसे अच्छे माने जानेवाले मौसम यानी बसंत की शुरूआत हो जाती है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com