विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2023

Zodiac sign 2023 : मार्च का महीना इन 4 राशि वालों के लिए होने वाला है लकी, इसमें कहीं आप भी तो नहीं...

Planet transition 2023 : ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार मार्च महीने में ग्रहों की चाल में होने वाला परिवर्तन 4 राशि वालों की किस्मत के दरवाजे खोल देगा. तो चलिए जान लेते हैं आखिर वो कौन-कौन सी राशियां हैं जिनको लाभ मिलने वाला है. 

Zodiac sign 2023 : मार्च का महीना इन 4 राशि वालों के लिए होने वाला है लकी, इसमें कहीं आप भी तो नहीं...
ग्रहों की चाल में होने वाले इस परिवर्तन का वृषभ राशि (Taurus) के जातकों करियर में सफलता में दिलाने वाला होगा.

March Rashifal 2023 : मार्च के महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव होने वाला है. असल में इस महीने सूर्य, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. वहीं, शनि ग्रह का उदय होने वाला है जबकि गुरु का अस्त. ज्योतिषशास्त्रियों के अनुसार ग्रहों की चाल में होने वाला ये परिवर्तन 4 राशि (horoscope 2023) वालों की किस्मत के दरवाजे खोल देगा. ऐसे में चलिए जान लेते हैं आखिर वो कौन-कौन सी राशियां हैं जिनको लाभ मिलने वाला है. 

इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि | Vrishabh
km2b9v98

ग्रहों की चाल में होने वाले इस परिवर्तन का वृषभ राशि को करियर में सफलता दिलाने वाला होगा. वहीं, दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. आपसी मनमुटाव दूर होंगे. जीवन साथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. सेहत के लिहाज से समय उत्तम है.

मिथुन राशि | Mithun Rashi
7gj8mk4o

इस राशि के जातक को धन लाभ मिलने का प्रबल योग बन रहा है. परिवार में चल रही समस्याओं का समाधान होगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताएंगे. संबंधों में मधुरता आएगी. वहीं, मिथुन राशि के आय के स्त्रोत भी बढ़ने वाले हैं. उधार दिए हुए पैसे वापस मिल जाएंगे.

कन्या राशि | kanya rashi
doq6kilo

इस राशि के जातकों के लिए भी समय अच्छा होगा. करियर में अपार सफलता मिलेगी. प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे और वैवाहिक जीवन सुख में बीतेगा.यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. जो लोग विदेश पढ़ने जाने का सपना देख रहे उनके लिए समय अच्छा है.

धनु राशि | Dhanu rashi
o6lac0io

इस राशि के जातकों के लिए नौकरी, व्यपार, शिक्षा, प्रेम संबंध के लिहाज से समय अच्छा है. विदेश में नौकरी के लिए जा सकते हैं. इस समय आपको काम काज में बड़ी सफलता मिलने वाली है. जीवनसाथी के समय अच्छा बीतेगा. नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: