Trigrahi Yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, फरवरी का महीना बहुत खास होने वाला है, क्योंकि माघ के महीने में कई सारे व्रत आ रहे हैं. इतना ही नहीं 1 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक कई ग्रह अपनी राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) करेंगे, जिसमें बुध का मकर राशि में गोचर 1 फरवरी को होगा और 8 फरवरी को वह इसी राशि में अस्त हो जाएंगे. इसके अलावा 20 फरवरी को शनि ग्रह का कुंभ राशि में प्रवेश होगा. वहीं, मंगल ग्रह 5 फरवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 11 फरवरी को शनि अस्त हो रहे हैं. शुक्र भी 12 फरवरी से मकर राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में कई सारे परिवर्तन और योग बनने वाले हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि फरवरी का महीना ज्योतिष (Astrology) के अनुसार क्या मायने रखता है और इससे क्या बदलाव होंगे.
किचन की ऊर्जा को शुद्ध करता है कपूर और कई दोषों से दिलाता है मुक्ति भी, रोज जलाएं रसोई में
बुध होंगे अस्त्र
8 फरवरी 2024 को रात 9:17 पर बुध ग्रह धनु राशि में अस्त होंगे. ज्योतिष के अनुसार, बुध के अस्त होने से त्वचा संबंधी समस्या, शिक्षा में एकाग्रता की कमी हो सकती है. कमजोर बुध धन की हानि भी करवाता है, वहीं बुध के शुभ प्रभाव की बात करें तो बुध तेज होता है, तो व्यापार और शिक्षा में उन्नति मिलती है.
शुक्र का गोचर
12 फरवरी 2024 को सुबह 4:41 पर शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 13 फरवरी 2024 को सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, वहीं शुक्र ग्रह का गोचर भी 7 मार्च को होगा. शुक्र भी इस दौरान मकर से कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जिससे सूर्य और शुक्र के साथ कुंभ राशि में होने से इन दोनों की युक्ति बनती है, जिससे इस राशि के जातकों को कई लाभ हो सकते हैं.
शनि होंगे अस्त
11 फरवरी 2024 को देर रात 1:55 पर शनि कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं, शनि देव जब अस्त होते हैं तो जमीन से जुड़ी चीजें जैसे तेल, लोहा, भूमि, लकड़ी जैसे कारोबार पर बुरा असर पड़ता है. करियर और कामकाज में परेशानी हो सकती है, राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सूर्य का गोचर
ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2024 को दोपहर 3:31 पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे, जहां पर पहले से ही शनि देव विराजमान है. ऐसे में शनि और सूर्य की युक्ति से राशियों पर शुभ असर पड़ेगा, जीवन में सफलता, मान, सम्मान और प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं