Ashadh 2022 Vrat Tyohar List: पंचांग के मुताबिक आषाढ़ हिंदी कैलेंडर का चौथा महीना होता है. आज यानि 15 जून से आषाढ़ मास (Ashadh Month 2022) का आरंभ हो रहा है, जो कि 13 जुलाई तक चलेगा. इस महीने में देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2022), योगिनी एकादशी, मिथुन संक्रांति, मासिक शिवरात्रि, संकष्टी चतुर्थी, आषाढ़ अमावस्या, आषाढ़ पूर्णिमा, प्रदोष व्रत, जगन्नाथ रथ यात्रा, गुप्त नवरात्रि और गुरू पूर्णिमा जैसे व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, आषाढ़ मास में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की उपासना बेहद फलदायी मानी गई है. साथ ही इस महीने में भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. जिसे चतुर्मास (Chaturmas) कहा जाता है. आइए जानते हैं आषाढ़ मास में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार के बारे में.
आषाढ़ मास 2022 व्रत-त्योहार | Ashadh 2022 Vrat Tyohar
- 15 जून, बुधवार- मिथुन संक्रांति, आषाढ़ मास का आरंभ
- 17 जून, शुक्रवार- कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी
- 20 जून सोमवार- मासिक जन्माष्टमी, कालाष्टमी व्रत
- 24 जून, शुक्रवार- योगिनी एकादशी
- 26 जून, रविवार- प्रदोष व्रत
- 27 जून, सोमवार- मासिक शिवरात्रि
- 29 जून, बुधवार- अमावस्या व्रत
- 30 जून, गुरुवार- आषाढ़ नवरात्रि आरंभ
- 1 जुलाई, शुक्रवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
- 3 जुलाई, रविवार- विनायक चतुर्थी व्रत
- 4 जुलाई, सोमवार- स्कंद षष्ठी
- 09 जुलाई, मंगलवार- मंगला गौरी व्रत
- 10 जुलाई, रविवार, देवशयनी एकादशी, चतुर्मास आरंभ, वासुदेव द्वादशी
- 11 जुलाई- सोमवार- सोम प्रदोष व्रत
- 12 जुलाई, मंगलवार- जया पार्वती व्रत
- 13 जुलाई, बुधवार- आषाढ़ पूर्णिमा, गुरू पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा
आषाढ़ मास का महत्व | Significance of Ashadh Month
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक आषाढ़ मास के व्रत-त्योहारों में गुरू पूर्णिमा, देवशयनी एकादशी, जगन्नाथ रथ यात्रा प्रमुख होते हैं. जगन्नाथ रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धालु पूरे विश्व से आते हैं. साथ ही इस महीने की देवशयनी एकादशी का भी विशेष महत्व है. इस एकादशी के भगवान विष्णु 4 महीने के लिए शयन में चले जाते हैं. चतुर्मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इसके अलावा आषाढ़ मास की पूर्णिमा का खास महत्व है. आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरू पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन गुरू पूजा का विधान है. इसके अलावा इस दिन महर्षि वेद व्यास की भी पूजा होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं