April Fast: पंचांग के अनुसार, अप्रैल का आधा महीना चैत्र मास का है और उसके बाद वैशाख का महीना शुरू हो जाएगा. चैत्र और वैशाख के महीने में कई बड़े व्रत और त्योहार पड़ते हैं. इस माह हनुमान जन्मोत्सव है तो साथ ही पापमोचिनी एकादशी (Papmochini Ekadashi), मासिक दुर्गाष्टमी, कामदा एकादशी, प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) और नवमी समेत कई व्रत और त्योहार मनाए जाने हैं. इन व्रत और त्योहारों की विशेष धार्मिक मान्यता है और इन्हें बेहद शुभ भी माना जाता है. यहां जानिए अप्रैल में किस दिन कौनसा व्रत रखा जाएगा और कब कौनसा त्योहार पड़ रहा है. पूरी लिस्ट यहां दी गई है.
Surya Grahan 2024: इस साल कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण, जानिए तारीख, समय और भारत में दिखेगा या नहीं
अप्रैल व्रत-त्योहार की सूची | April Vrat Tyohar List
01 अप्रैल 2024, सोमवार - शीतला सप्तमी, कालाष्टमी
02 अप्रैल 2024, मंगलवार - शीतला अष्टमी
05 अप्रैल 2024, शुक्रवार - पापमोचिनी एकादशी
06 अप्रैल 2024, शनिवार - शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत
07 अप्रैल 2024, रविवार - मासिक शिवरात्रि
08 अप्रैल 2024, सोमवार -सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
09 अप्रैल 2024, मंगलवार - चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, गुड़ी पड़वा
11 अप्रैल 2024, गुरुवार -मत्स्य जयंती, गौरी पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवार - लक्ष्मी पंचमी, विनायक चतुर्थी
13 अप्रैल 2024, शनिवार - मेष संक्रांति, हिन्दू नववर्ष, बैसाखी
14 अप्रैल 2024, रविवार - यमुना छठ
16 अप्रैल 2024, मंगलवार - मासिक दुर्गाष्टमी
17 अप्रैल 2024, बुधवार - रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवार - कामदा एकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवार - वामन द्वादशी
21 अप्रैल 2024, रविवार - प्रदोष व्रत
23 अप्रैल 2024, मंगलवार - हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा व्रत
24 अप्रैल 2024, बुधवार - वैशाख मास प्रारंभ
27 अप्रैल 2024, शनिवार - विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत
चैत्र माह का महत्वचैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो जाती है. इस माह की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इसे भक्ति और संयम का माह भी कहते हैं. पौराणिक मान्यतानुसार चैत्र माह में ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी.
वैशाख माह का महत्वअप्रैल का दूसरा आधा महीना वैशाख (Vaishakh Month) का होने वाला है. विक्रम संवत में वैशाख का महीना साल का दूसरा महीना होता है. मान्यतानुसार त्रेतायुग की शुरूआत वैशाख के महीने से हुई थी. ऐसे में इस महीने पड़ने वाले व्रत और त्योहार अत्यधिक महत्व रखते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं