विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2022

Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी पर आज बन रहा है बेहद खास योग, जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त

Anant Chaturdarshi 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन शुभ योग बन रहा है. इस दिन गणेश विसर्जन के लिए 3 मुहूर्त हैं.

Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी पर आज बन रहा है बेहद खास योग, जानें गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
Anant Chaturdarshi 2022: अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के लिए ये समय शुभ है.

Anant Chaturdarshi 2022: भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi) मनाई जाती है. इस बार अनंत चतुर्दशी 09 सितंबर को यानी आज मनाई जा रही है. इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही इस दिन 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Visarjan) का समापन होता है. इस दिन गणपति बप्पा को बड़े ही धूमधाम के नम आंखों से विदाई दी जाती है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन बेहद शुभ संयोग बन रहा है जिस कारण से इस व्रत का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. आइए जानते हैं अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdarshi shubh Yog) पर बनने वाले खास संयोग और गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan Date 2022) का शुभ मुहूर्त. 

अनंत चतुर्दशी 2022 शुभ मुहूर्त | Anant Chaturdarshi 2022 Shubh Muhurat

पंचांग के अनुसार, अनंत चतुर्दशी तिथि 08 सितंबर 2022 को रात 09 बजकर 02 मिनट से शुरू हो रही है. चतुर्दशी तिथि 09 सितंबर को शाम 06 बजकर 07 मिनट तक रहेगी. अनंत चतुर्दशी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 10 मिनट से शाम 06 बजकर 07 मिनट तक है.

Shradh Paksha 2022: 12 साल बाद श्राद्ध पक्ष में बनने जा रहा है ये अशुभ संयोग, जानें तर्पण के लिए कौन सी तिथि रहेगी सही

अनंत चतुर्दशी 2022 शुभ योग | Anant Chaturdarshi 2022 Shubh Yog

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस बार अनंत चतुर्दशी पर बेहद शुभ योग बनने जा रहा है.  जिस वजह से अनंत चतुर्दशी व्रत का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है. दरअसल अनंत चतुर्दशी पर सुकर्मा और रवि योग बन रहे हैं. ज्योतिषीय मान्यता के अनुसार इन योगों में किए गए कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होते हैं. रवि योग में पूजा करने से दोगुना पुण्य प्राप्त होता है.

गणेश विसर्जन मुहूर्त 2022 | Ganesh Visarjan Muhurat 2022

अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. इस बार बप्पा के विसर्जन का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 30 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक है. इसके बाद का शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक है. इसके अलावा शाम को 05 बजे से शाम 06 बजकर 31 मिनट तक गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जा सकता है.

Maa Lakshmi: घर में कुछ ऐसे संकेत मिलने पर मां लक्ष्मी का मिलता है आशीर्वाद, जानें यहां

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com