ओडिशा के नयागड़ जिले में महानदी में 500 साल पहले डूबा पुराना गोपीनाथ मंदिर मिला है. नदी घाटी में मौजूद ऐतिहासिक विरासत का दस्तावेजीकरण कर रहे विशेषज्ञों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. 500 साल पुराने गोपीनाथ मंदिर के महानदी में दिखाई देने की जानकारी मिलने के बाद से ही यहां लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लग गई है. आस-पास के गांव के लोग और इतिहासकारों के अनुसार इस जगह पहले पद्मावती का गांव था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओडिशा में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड हेरिटेज के रिसर्चर स्कॉलर अनिल धीर ने बताया कि इस मंदिर की ऊंचाई 60 फीट बताई जा रही है और यह लगभग 500 साल पुराना मंदिर है. हाल ही में एक परियोजना के तहत ही इस मंदिर का पता लगाया गया है.
Odisha:An ancient temple in Nayagarh,that was submerged in Mahanadi river has resurfaced.A Dhir of Indian National Trust for Art&Cultural Heritage says,"It's around 500 yrs old.We'll write to ASI for its restoration,we've technology by which we can relocate the structure".(16.06) pic.twitter.com/EqAmYOVyjW
— ANI (@ANI) June 16, 2020
धीर ने बताया कि डेढ सौ साल पहले महानदी में बाढ़ आई थी और उसमें यह मंदिर डूब गया था. उन्होंने कहा कि हम इस मंदिर को खोज रहे थे और एक हफ्ते पहले ही हमें पता चला कि यह पानी की सतह से नजर आ रहा है. फिर हमनें वहां जाकर देखा और पता चला कि यह मंदिर 55 से 60 फीट ऊंचा है. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि इस मंदिर का एक बार फिर से पूर्ण उद्धार किया जाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं