अंकित श्वेताभ: हिन्दू पंचांग में आने वाली हर तिथि का अपना महत्तव हैं. चाहे बात की जाएं एकादशी की, अमावस्या की या पूर्णिमा की, हर तिथि खुद में खास है. ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताएं अमावस्या (Amavasya Tithi) को बहुत खास मानते हैं. पंचांग की माने तो पूरे साल में कुल 12 अमावस्या तिथियां होती हैं. अमावस्या पर हिन्दू पंचांग का कृष्ण पक्ष खत्म होता है और शुक्ल पक्ष की शुरूआत होती है. इसे शुभ और अशुभ दोनों माना जाता है. इसलिए ये सबसे जरूरी तिथि मानी जाती हैं. आइए आपको बताते हैं नए साल 2024 में अमावस्या तिथि (Amavasya tithi 2024 List) कब-कब पड़ रही हैं. उससे पहले जान लें इस तिथि का महत्तव.
अमावस्या तिथि का हिन्दू धर्म में महत्तव | Importance of Amavasya
पुराणों की माने तो अमावस्या तिथि को पितृ दोष से मुक्ति के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य करना, स्नान करना, जैसी चीजों को करने से अधिक लाभ मिल सकता है. साथ ही इसी तिथि पर हर बार सूर्य ग्रहण होता है. कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए भी ये तिथि जरूरी मानी जाती है. लेकिन इस तिथि पर कोई भी शुभ काम करने से परहेज करना चाहिए.
अमावस्या तिथि 2024 लिस्ट | Amavasya 2024 List
11 जनवरी 2024, गुरुवार-पौष अमावस्या
09 फरवरी 2024, शुक्रवार-माघ अमावस्या
10 मार्च 2024, रविवार-फाल्गुन अमावस्या
08 अप्रैल 2024, सोमवार-चैत्र अमावस्या
08 मई 2024, बुधवार-वैशाख अमावस्या
06 जून 2024, गुरुवार-ज्येष्ठ अमावस्या
05 जुलाई 2024, शुक्रवार-आषाढ़ अमावस्या
04 अगस्त 2024, रविवार-श्रावण अमावस्या
02 सितंबर 2024, सोमवार-भाद्रपद अमावस्या
02 अक्टूबर 2024, बुधवार-अश्विन अमावस्या
01 नवंबर 2024, शुक्रवार-कार्तिक अमावस्या
01 दिसंबर 2024, रविवार-मार्गशीर्ष अमावस्या
30 दिसंबर 2024, सोमवार-पौष अमावस्या
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं