विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2019

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा

जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम के कारण प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा (Amaranth Yatra) स्थगित कर दी है.

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा
Amaranth yatra: 3,17,726 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. 
नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम के कारण प्रशासन ने रविवार को अमरनाथ यात्रा (Amaranth yatra) स्थगित कर दी है. अधिकारियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण किसी भी तीर्थयात्री को घाटी की ओर जाने नहीं दिया जाएगा. करीब 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कल से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बालटाल और पहलगाम मार्गो पर भी मध्यम बारिश हो रही है.

अधिकारियों ने कहा कि इस साल 1 जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से 3,17,726 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है.

एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दो स्वयंसेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. इस साल एक जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा. 

अन्य खबरें
Kamika Ekadashi: आज है कामिका एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, कथा और महत्व
सावन महीने में इस मंदिर में मुस्लिमों ने बांटे शिव भक्तों को फल और दूध

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com