अमरनाथ यात्रा के लिए 2,199 श्रद्धालुओं का एक और जत्था शुक्रवार को कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ. इसके साथ ही इस साल अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए 74 वाहनों के एक काफिले के साथ 2,199 यात्रियों के जत्थे को रवाना किया गया है." अधिकारी ने कहा, "यह काफिला तड़के 4.05 बजे रवाना हुआ."
40 दिनों की अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी.
इस साल आतंकवादी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि इस यात्रा का सबसे सराहनीय पहलू यह है कि श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय मुसलमान टैक्सियों से लेकर चाय की दुकान, सड़क के किनारे नाश्ते और बालटाल व पहलगाम के दो आधार शिविरों में तंबुओं का इंतजाम कर रहे हैं.
यात्रा के दौरान अब तक 10 श्रद्धालुओं की जान गई है. एक की मौत गुरुवार को बस के भीतर गैस सिलेंडर विस्फोट से हुई, जबकि नौ अन्य की मौत स्वाभाविक बताई गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
40 दिनों की अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और सात अगस्त को समाप्त होगी.
इस साल आतंकवादी खतरे के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
हालांकि इस यात्रा का सबसे सराहनीय पहलू यह है कि श्रद्धालुओं के लिए स्थानीय मुसलमान टैक्सियों से लेकर चाय की दुकान, सड़क के किनारे नाश्ते और बालटाल व पहलगाम के दो आधार शिविरों में तंबुओं का इंतजाम कर रहे हैं.
यात्रा के दौरान अब तक 10 श्रद्धालुओं की जान गई है. एक की मौत गुरुवार को बस के भीतर गैस सिलेंडर विस्फोट से हुई, जबकि नौ अन्य की मौत स्वाभाविक बताई गई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं