
Akshya Tritiya 2025 shubh yog : इस साल अक्षय तृतीया कल यानी 30 अप्रैल को है. यानी इस दिन आप कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं. इस साल की अक्षय तृतीया तो कई मायने में बहुत खास होने वाली है. क्योंकि 24 साल बाद दुर्लभ योग बन रहे हैं, जिसका फायदा 3 राशियों को खासकर होने वाला है. आपको बता दें कि जिस दुर्लभ योग के बारे में हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं, यह इससे पहले 2001 में बना था. इस बार अक्षय के साथ गजकेसरी योग भी बन रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं, यह किन 3 राशियों को लाभ पहुंचाएगा...
अक्षय तृतीया किन 3 राशियों को पहुंचाएगा फायदा
मेष राशि - अक्षय तृतीया के दिन बन रहा है अक्षय और गजकेसरी योग ऐसे में इस राशि के जातक के लिए बहुत अच्छा साबित होगा. धन लाभ की संभावना है. व्यापारियों को नए लाभ के अवसर मिल सकते हैं. अगर आप नया काम शुरु करना चाहते हैं, तो फिर यह समय आपके लिए बहुत शुभ होगा. इससे आय में वृद्धि होगी. देवी लक्ष्मी और कुबेर जी की आप पर कृपा बरसेगी.
सिंह राशि - इस राशि के जातकों के लिए अक्षय तृतीया किसी वरदान से कम नहीं होगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. सरकारी नौकरी वालों के लिए यह समय बहुत अच्छा है. घर में खुशी का माहौल बना रहेगा, परिवार में कोई धार्मिक अनुष्ठान हो सकता है. पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मिल सकते हैं. इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा .
धनु राशि - इस राशि के जातकों के लिए भी अक्षय तृतीया बहुत लाभकारी होगी. क्योंकि यह लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्या से निजात दिला सकती है. कानूनी विवाद में मामला आपके पक्ष में आ सकता है. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी. परिवार में चला आ रहा तनाव भी खत्म हो सकता है. संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आपको जीवन साथी का पूरा साथ मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं