विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2023

Akshay Navami 2023: आज है अक्षय नवमी, जानें कैसे की जाती है पूजा और महत्व के बारे में

Akshay Navami: मान्यतानुसार अक्षय नवमी पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. जानिए इस दिन का महत्व और पूजा विधि के बारे में.

Akshay Navami 2023: आज है अक्षय नवमी, जानें कैसे की जाती है पूजा और महत्व के बारे में
Amla Navami: अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है. 

Akshay Navami 2023: मान्यतानुसार अक्षय नवमी पर पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन से ही द्वापर युग की शुरूआत हुई थी, श्रीकृष्ण ने अपने मामा कंस का वध भी इसी दिन किया था और धर्म की स्थापना की थी. इस चलते अक्षय नवमी मनाई जाती है. इसे आंवला नवमी (Amla Navami) भी कहा जाता है. आंवला अमरता का फल कहलाता है. जानिए आज अक्षय नवमी के दिन किस तरह पूजा संपन्न की जाती है. 

Utpanna Ekadashi 2023: किस दिन रखा जाएगा उत्पन्ना एकादशी का व्रत, जानिए पूजा की विधि

अक्षय नवमी की पूजा | Akshay Navami Puja 

हिंदू धर्म में अक्षय नवमी का अत्यधिक महत्व होता है. पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 21 नवंबर, मंगलवार की सुबह 3 बजकर 16 मिनट से शुरू हो चुकी है और इस तिथि का समापन 22 नवंबर, बुधवार रात 1 बजकर 9 मिनट पर हो जाएगा. अक्षय नवमी की पूजा इस चलते 21 नवंबर के दिन ही होगी. 

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर इन कामों को करने पर श्री हरि हो सकते हैं प्रसन्न, भक्तों पर बरसातें हैं कृपा

अक्षय नवमी की पूजा का शुभ मुहूर्त (Puja Shubh Muhurt) आज सुबह 6 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 7 मिनट तक रहेगा. अक्षय नवमी पर इस साल बेहद शुभ योग भी बन रहे हैं. आज अक्षय नवमी पर रवि योग और हर्षण योग का निर्माण हो रहा है. 

इस दिन पूजा करने के लिए सुबह स्नान करके भगवान विष्णु का ध्यान किया जाता है. इसके बाद आंवले की पूजा की जाती है. अक्षय नवमी को आंवला नवमी भी कहा जाता है और इस दिन आंवले की विशेष पूजा होती है. आंवले की पूजा करने से मान्यतानुसार सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य का वरदान मिलता है. आंवले के पेड़ की तरफ मुख करके जल अर्पित किया जाता है और वृक्ष की परिक्रमा की जाती है. इसके पश्चात भगवान विष्णु की आरती की जाती है और इस तरह पूजा संपन्न होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संतान के लिए रखा जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत कब? यहां जानें डेट, पूजा मुहूर्त और अर्घ्य का समय
Akshay Navami 2023: आज है अक्षय नवमी, जानें कैसे की जाती है पूजा और महत्व के बारे में
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Next Article
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com