विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2023

घर की पूर्व दिशा में इन चीजों को रखना माना जाता है शुभ, वास्तु के अनुसार जीवन में आती है खुशहाली

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में दिशाओं का बहुत ज्यादा महत्व है और मान्यतानुसार घर में दिशा के अनुरूप चीजों को रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. जानिए पूर्व दिशा में क्या रखना चाहिए.

घर की पूर्व दिशा में इन चीजों को रखना माना जाता है शुभ, वास्तु के अनुसार जीवन में आती है खुशहाली
East Direction: वास्तु में पूर्व दिशा को माना जाता है पवित्र.

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र हिंदू धर्म में समाहित सबसे प्राचीन विज्ञान है. वास्तु शास्त्र के प्राचीन ग्रंथों में विस्तार से बताया गया है कि घर में क्या रखना शुभ है और किससे बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में दिशाओं का बहुत ज्यादा महत्व है और घर में दिशा के अनुरूप चीजों को रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा (East Direction) को पवित्र माना गया है. आइए जानते हैं पूर्व दिशा में क्या चीजें रखने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है.

घर की पूर्व दिशा में क्या रखें 

उगते सूर्य की तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पूर्व दिशा में उगते सूर्य की तस्वीर लगानी चाहिए. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) आती है. घर का वातावरण सकारात्मक रहता है और परिजनों में प्रेम बढ़ता है. 

पौधे और जड़ी-बूटियां

घर में पूर्व की दिशा में पौधे रखने चाहिए. इस दिशा में रखे पौधों को भरपूर सूर्य की रोशनी मिलती है और वे पूरे घर में सकारात्मकता फैला देंगे. इस दिशा में फूल या जड़ी-बूटियों के पौधे लगाने से भी फायदा हो सकता है. 

पढ़ने की मेज

घर में पढ़ने वाले बच्चे हैं तो उनकी स्टडी टेबल हमेशा पूर्व की दिशा में लगानी चाहिए. पढ़ाई की मेज (Study Table) को पूर्व की दिशा में रखने से पढ़ाई के समय एकाग्रता बढ़ती है. बच्चों का मन पढ़ाई में लगता है. 

दरवाजें और खिड़कियां

घर का मुख्य दरवाजा पूर्व में खुलना बहुत शुभ प्रभाव वाला होता है. इसके साथ ही घर में पूर्व की ओर खुलने वाली खिड़कियां जरूर होनी चाहिए. इस दिशा मे खुलने वाले दरवाजे और खिड़कियां धन की देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करते हैं जिससे घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
पितृ पक्ष में भूलकर भी नहीं करनी चाहिए तुलसी से जुड़ी ये गलतियां, पितर हो सकते हैं नाराज और लग सकता है पितृदोष
घर की पूर्व दिशा में इन चीजों को रखना माना जाता है शुभ, वास्तु के अनुसार जीवन में आती है खुशहाली
सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
Next Article
सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें शिव जी की पूजा, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com