
Horoscope Today 24 April 2025: 24 अप्रैल 2025, दिन गुरुवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज शाम 03 बजकर 55 मिनट तक ब्रह्म योग रहेगा, उसके बाद इन्द्र योग लग जाएगा. एकादशी तिथि मंगलवार शाम 02 बजकर 32 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वादशी लग जाएगी. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
व्यर्थ की नकारात्मक बातों को नजरअंदाज करने की कोशिश करें. जरा सी गलतफहमी की वजह से नजदीकी मित्रों या भाइयों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं. तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें इसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा. संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा.
लव राशिफल- किसी भी असमंजस की स्थिति में जीवन साथी की सलाह आपके लिए लाभदायक साबित होगी. प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- गुलाबी
किसी वजह से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. किसी नजदीकी संबंधी के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं रहेंगी. पब्लिक डीलिंग तथा मार्केटिंग संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. अधिकतर काम घर से फोन द्वारा ही संचालित होते जाएंगे. आज उधार लेनदेन ना करें. घर के वरिष्ठ सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान अवश्य रखें.
लव राशिफल- अविवाहित लोगों के लिए विवाह संबंधी उत्तम प्रस्ताव आ सकता है. प्रेमी-प्रेमिका को डेटिंग का अवसर मिलेगा.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- पीला
कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला चल रहा है तो आज उसका समाधान मिलेगा. किसी वजह से उधार लेने की स्थिति बन रही है तो अपनी सामर्थ से ज्यादा लेना आपको मुसीबत में डाल सकता है. व्यवसाय के विस्तार संबंधी योजनाएं बनेगी और काफी हद तक सफलता भी हासिल होगी.
लव राशिफल- घर परिवार में सुखद माहौल रहेगा. किसी प्रिय मित्र से मुलाकात पुरानी बीती बातों को और अधिक मधुर बनाएगी.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
भूमि, वाहन आदि के खरीदने के अच्छे योग बन रहे हैं. कोई पैतृक संपत्ति संबंधी मामला रुका हुआ है तो उसमें सफलता के योग हैं. पार्टनरशिप संबंधी कार्यों में कुछ मतभेद की स्थिति भी बन सकती है. किसी रिश्तेदार के स्वास्थ्य को लेकर टेंशन रहेगी. गलत बात का प्रतिकार करने से अकारण ही लोग आपके विपक्ष में आएंगे.
लव राशिफल- लव प्रपोजल में सफलता मिल सकती है. पुराने प्रेम संबंध वैवाहिक रिश्ते में बदल सकते हैं.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ऑरेंज
बाहरी लोगों का हस्तक्षेप अपने व्यक्तिगत जीवन पर न होने दें अन्यथा आप किसी के बहकावे में आ सकते हैं. किसी नजदीकी संबंधी के साथ पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ वाद-विवाद की स्थिति बनने की आशंका है. व्यवसायिक गतिविधियों में कुछ उतार-चढ़ाव जैसी स्थिति रहेगी.
लव राशिफल- परिजनों का सहयोग और सलाह आपके लिए फायदेमंद रहेगा. प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- केसरिया
कहीं फंसे हुए पैसे की वापसी संभव है. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं और अपने शुभचिंतकों की सलाह पर भी अमल करें. किसी बनते कार्य में परेशानियां और रुकावटें आने से कुछ मायूसी भी रहेगी. अपने कार्यों को गति देने में कामयाब रहेंगे.
लव राशिफल- शांति पूर्ण माहौल बना रहेगा. प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति लेने का उचित समय है.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- हरा
अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ भी शेयर ना करें वरना बैठे-बिठाए किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं. प्रॉपर्टी संबंधी कोई भी कार्य आज स्थगित रखें. व्यवसाय में कुछ समय से चल रही चुनौतियों का आज काफी हद तक समाधान मिल जाएगा. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में कुछ समय से चल रहे तनाव दूर होंगे.
लव राशिफल- वैवाहिक संबंधों में चल रही गलतफहमियां दूर होंगी और संबंधों में मधुरता आएगी. लव पार्टनर के साथ घूमने-फिरने का भी प्रोग्राम बनेगा.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- नीला
दूसरों की गतिविधियों में दखलअंदाजी करने की बजाय अपने कार्य पर ही ध्यान दें. खास कार्यों को लापरवाही की वजह से अधूरा ना छोड़े. कोई भी निर्णय लेते समय दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लें, इससे आपको बेहतर नतीजे मिलेंगे. अत्यधिक कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी.
लव राशिफल- पारिवारिक सदस्यों के बीच तालमेल बिगड़ सकता है. प्रेम संबंधों में भी तनाव आ सकता है.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- जामुनी
परिवार संबंधित कोई भी आपके द्वारा लिए गए निर्णय सभी के लिए फायदेमंद साबित होंगे. अपनी किसी समस्या का भी समाधान मिलेगा. अगर प्रॉपर्टी से संबंधित कोई योजना बन रही है, तो आज उससे संबंधित निर्णय ले सकते हैं. व्यवसाय में कुछ बाधाएं रहेंगी, जिसकी वजह से कुछ काम रुक भी सकते हैं.
लव राशिफल- पारिवारिक सदस्यों के बीच उचित सामंजस्य रहेगा. किसी स्वार्थी मित्र की वजह से प्रेम सबंध में दूरी आ सकती है.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- हरा
कारोबारी गतिविधियां व्यवस्थित होंगी. फाइनेंस को लेकर चल रही दिक्कतें भी दूर होगी. साझेदारी के बिजनेस में मनमुटाव जैसी स्थिति बन सकती है. नजदीकी मित्रों व संबंधियों के साथ संबंधों को मधुर बनाकर रखें. आज कुछ चुनौतियां रह सकती हैं, लेकिन फिर भी आप किसी मुश्किल काम को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे.
लव राशिफल- प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे. एक-दूसरे के प्रति भावनात्मक रूप से करीबियां बढ़ेंगी.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग- आसमानी
सही समय पर सही निर्णय लेने की जरूरत है. अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अथक प्रयास करें, सफलता सुनिश्चित है. विद्यार्थियों को अपने किसी विशेष विषय से संबंधित चल रही समस्या का समाधान मिल जाएगा. रुपये-पैसे के मामलों की वजह से किसी निकट संबंधी से मनमुटाव होने की स्थिति बन रही है.
लव राशिफल- परिवारजनों तथा बच्चों के साथ भी भरपूर समय व्यतीत करें, इससे आपको बहुत अधिक सुकून मिलेगा. प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- नीला
अपने सपने और कल्पनाएं साकार करने के लिए उपयुक्त समय है. आर्थिक निवेश संबंधी मामलों में भी सकारात्मक समय व्यतीत होगा. समाज में उचित मान-सम्मान बना रहेगा. खास वस्तुओं की खरीदारी भी संभव है. बिजनेस में कोई भी डील या लेनदेन करते समय बहुत सावधानी रखने की जरूरत है.
लव राशिफल- परिवार में खुशी भरा वातावरण बना रहेगा. प्रेम संबंध में आपसी गलतफहमियां दूर होगी. विवाह योग्य व्यक्तियों के रिश्ते संबंधी बात चल सकती है.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- गुलाबी
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं