एक संवाददाता सम्मेलन में योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कभी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे और अब राजनीतिक व सामाजिक कार्य में प्रतिद्वंद्वी बने योगेंद्र यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को खुली चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि दिल्ली सरकार शराब की दुकानों के मामले में झूठ बोल रही है. केजरीवाल से अलग होकर स्वराज अभियान नाम का संगठन बनाकर राजनीतिक व सामाजिक चेतना के काम में लगे योगेंद्र यादव ने अपनी चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि अगर उनके दावे गलत साबित होते हैं तो सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे.
इस पूरी चिट्ठी में यादव ने दिल्ली सरकार पर जनता से झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. यादव ने दावा किया है कि सत्ता में आने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने 399 शराब की दुकानें के लाइसेंस जारी किए जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दावा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में केवल 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस दिए गए हैं.
आप भी पढ़ें पूरी चिट्ठी...
प्रिय अरविन्द,
आपकी सरकार ने बार-बार दावा किया है कि उसने सत्ता में आने के बाद दिल्ली में शराब की बिक्री के सिर्फ 6 नए लाइसेंस जारी किये हैं. स्वराज अभियान ने अलग-अलग RTI के आधार पर 58 से 217 नई शराब की दुकान खोलने के आंकड़े दिए. लेकिन आपके उपमुख्यमंत्री ने इन दावों को झूठा बताया. आपको याद होगा, प्रशांत जी और मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है. लेकिन चूंकि आपकी ओर से प्रश्न उठा था, इसलिए अब मैं आपको और आपकी सरकार को चुनौती देता हूँ. दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आपकी सरकार ने 6 नहीं, कम से कम 399 शराब के नए लाइसेंस दिए हैं. यानि कि लगभर हर दिन आपने दिल्ली में शराब की एक नई दूकान खुलवायी. इस चिठ्ठी के साथ उन 399 दुकानों/स्टोर/रेस्टोरेंट की लिस्ट संलग्न है -- नाम, पता और लाइसेंस नंबर सहित. अगर यह लिस्ट गलत है और आपके उपमुख्यमंत्री का दावा सही है तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूँगा. लेकिन अगर आपकी सरकार झूठ बोल रही थी, तो ... चलिए, ये फैसला मैं आपकी आत्मा पर छोड़ता हूँ! और कुछ नहीं तो कम से कम दिल्ली की जनता से माफ़ी मांग कर इन सवालों के जवाब तो दे दीजिएगा.
स्वराज की शुभेच्छा सहित,
योगेंद्र यादव
इस पूरी चिट्ठी में यादव ने दिल्ली सरकार पर जनता से झूठ बोलने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. यादव ने दावा किया है कि सत्ता में आने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने 399 शराब की दुकानें के लाइसेंस जारी किए जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का दावा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से दिल्ली में केवल 6 शराब की दुकानों के लाइसेंस दिए गए हैं.
आप भी पढ़ें पूरी चिट्ठी...
प्रिय अरविन्द,
आपकी सरकार ने बार-बार दावा किया है कि उसने सत्ता में आने के बाद दिल्ली में शराब की बिक्री के सिर्फ 6 नए लाइसेंस जारी किये हैं. स्वराज अभियान ने अलग-अलग RTI के आधार पर 58 से 217 नई शराब की दुकान खोलने के आंकड़े दिए. लेकिन आपके उपमुख्यमंत्री ने इन दावों को झूठा बताया. आपको याद होगा, प्रशांत जी और मुझे झूठ बोलने की आदत नहीं है. लेकिन चूंकि आपकी ओर से प्रश्न उठा था, इसलिए अब मैं आपको और आपकी सरकार को चुनौती देता हूँ. दिल्ली में सत्ता में आने के बाद आपकी सरकार ने 6 नहीं, कम से कम 399 शराब के नए लाइसेंस दिए हैं. यानि कि लगभर हर दिन आपने दिल्ली में शराब की एक नई दूकान खुलवायी. इस चिठ्ठी के साथ उन 399 दुकानों/स्टोर/रेस्टोरेंट की लिस्ट संलग्न है -- नाम, पता और लाइसेंस नंबर सहित. अगर यह लिस्ट गलत है और आपके उपमुख्यमंत्री का दावा सही है तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लूँगा. लेकिन अगर आपकी सरकार झूठ बोल रही थी, तो ... चलिए, ये फैसला मैं आपकी आत्मा पर छोड़ता हूँ! और कुछ नहीं तो कम से कम दिल्ली की जनता से माफ़ी मांग कर इन सवालों के जवाब तो दे दीजिएगा.
- RTI एक्टिविस्ट लोगो की यह सरकार शराब की सूचना छुपा क्यों रही है?
- नशामुक्ति के वादे पर बनी इस सरकार ने शराब को बढ़ावा क्यों दिया?
- स्वराज का नाम लेने वाली सरकार ने शराब की दुकान खोलने से पहले आज के कानून के तहत भी जनता की राय क्यों नहीं ली?
- शराब बिक्री से कमाए 3589 करोड़ रुपये में से आपने एक करोड़ भी नशामुक्ति के लिए क्यों नहीं खर्चा?
स्वराज की शुभेच्छा सहित,
योगेंद्र यादव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, योगेंद्र यादव, स्वराज अभियान, मनीष सिसोदिया, शराब के ठेके, शराब, लाइसेंस, Arvind Kejriwal, Aam Admi Party, Yogendra Yadav, Swaraj Abhiyaan, Manish Sisodiya, Liquor Licence