विज्ञापन

नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों का क्या होगा? दिल्ली सरकार ने बताया

दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार में टकराव रुकने का नाम नहीं ले रहा. बस मार्शल को हटाए जाने के बाद अब दिल्ली की मुख्यमंत्री ने फिर भाजपा पर निशाना साधा है...

नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों का क्या होगा? दिल्ली सरकार ने बताया
आतिशी ने दावा किया है कि जल्द ही बस मार्शलों को फिर से काम दिया जाएगा.

दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर अपना वादा निभाया है. भाजपा ने जिन बस मार्शलों और सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को नौकरी से निकाला था, दिल्ली सरकार उन्हें दोबारा बहाल कर रही है. आने वाले 4 महीनों में उन्हें प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कामों में लगाया जाएगा. सभी बस मार्शल्स को बधाई, उनसे यह भी वादा है कि 4 महीने के बाद भी उनको स्थायी तौर पर रोज़गार देने का रास्ता निकाला जायेगा. 

उधर, दिल्ली सचिवालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि पिछले दिनों पूरे देश ने देखा कि कैसे भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले हज़ारों गरीब परिवार के लड़के-लड़कियों को नौकरी से निकाल दिया गया. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं उन सभी सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को बधाई देना चाहता हूं.खासतौर पर उन सभी बस मार्शल को जिन्होंने कई बार चंदगी राम अखाड़े के पास हम लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया, जिन्हें हमारे साथ केंद्र की पुलिस द्वारा सड़कों पर घसीटा गया. कभी सिविल लाइन थाने तो कभी बुराड़ी थाने में उन सभी को हमारे साथ डिटेन करके बंद रखा गया.मैं उन सभी को सलाम करता हूं. उनके संघर्ष की वजह से आज हजारों हजार सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के घर में एक उम्मीद जगी है. I

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
BJP ने सीएम आतिशी और AAP प्रमुख केजरीवाल के लिए यमुना घाट पर क्यों लगाया सिंहासन?
नौकरी से निकाले गए बस मार्शलों का क्या होगा? दिल्ली सरकार ने बताया
अरविंद केजरीवाल के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ मत करो : आतिशी का BJP पर हमला
Next Article
अरविंद केजरीवाल के स्‍वास्‍थ्‍य से खिलवाड़ मत करो : आतिशी का BJP पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com