विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

VIDEO: भूल गए कोरोना का कहर! दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उमड़ा जनसैलाब, ताक पर नियम

त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में रविवार को खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. कोरोना के कहर से बेफिक्र लोग बाजार में घूमते हुए दिखे.

VIDEO: भूल गए कोरोना का कहर! दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उमड़ा जनसैलाब, ताक पर नियम
सरोजनी नगर मार्केट में त्योहारों की खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर सुस्त पड़ती दिख रही है. इन दिनों रोजाना 15 हजार के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. सरकार त्योहारी और शादियों के सीजन को देखते हुए कोरोना के मामले बढ़ने के प्रति लोगों को लगातार आगाह कर रही है. इसके बावजूद बाजारों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. कुछ ऐसा ही हाल रविवार को दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट में देखने को मिला. बता दें कि इस साल अप्रैल-मई के दौरान देश में कोरोना का भीषण कहर देखने को मिला था. 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, त्योहारी सीजन के दौरान दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में रविवार को खरीदारी करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. कोरोना के कहर से बेफिक्र लोग बाजार में घूमते हुए दिखे. इस दौरान, दो गज की दूरी यानी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता नजर नहीं आया.  केंद्र सरकार की ओर से बार-बार लोगों से बाजारों में भीड़ लगाने से बचाने का आग्रह किया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि ज्यादा भीड़ नहीं जुटे. 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए. इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,566 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रह गई. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. वहीं, सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी.  दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. 

इस बीच, पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दुर्गा पूजा के बाद कोविड-19 केसों में उछाल देखने में आया है. कोरोना मामलों का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि शहर के 'सेफहाउस' और क्‍वॉरन्टीन सेंटर्स को सोमवार से फिर से खोलने का फैसला किया गया है ताकि जरूरतमंद मरीजों को आइसोलेट किया जा सके. अधिकारी दुर्गा पूजा फेस्टिवल के दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही को कोरोना मामले बढ़ने की वजह मान रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com