विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2020

पुलिसकर्मियों ने वॉट्सएप पर लाइव लोकेशन के जरिये 30 किलोमीटर पीछा कर बदमाश को पकड़ा

मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल विशाल और कॉन्स्टेबल अनिल को पीड़ितों ने बताया कि उनके साइकिलिंग करने वाले दोस्तों का एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसमें वो लाइव लोकेशन शेयर करते हैं

पुलिसकर्मियों ने वॉट्सएप पर लाइव लोकेशन के जरिये 30 किलोमीटर पीछा कर बदमाश को पकड़ा
कॉन्स्टेबल विशाल और कॉन्स्टेबल अनिल ने एक बदमाश को पकड़ा.
नई दिल्ली:

Delhi Police :  दिल्ली में सुबह साइकिलिंग करने वाले एक ग्रुप के 2 लोगों के फोन बाइक सवार बदमाशों ने छीन लिए. 2 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जहां पीड़ितों ने बताया कि उनका एक ग्रुप है जो सुबह साइकिलिंग करता है. इस ग्रुप के लोगों ने वॉट्सऐप पर एक ग्रुप बनाया हुआ है जिसमें वो लाइव लोकेशन शेयर करते हैं. पुलिस ने तुरंत छीने गए मोबाइलों का लाइव लोकेशन ट्रैक करना शुरू किया और 30 किलोमीटर की हॉट एंड चेज़ के बाद बदमाश पकड़े गए.

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी विजयंता आर्या के मुताबिक 16 सितम्बर को सुबह करीब 5:30 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें रोहिणी के रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनका एक साइकिलिंग करने वालों का ग्रुप है, सुबह जब वो नेताजी सुभाष प्लेस के पास अपने एक साईकल सवार एक दोस्त के साथ रुके तो एक काले रंग की बजाज डोमिनार 400 सीसी बाइक पर सवार 3 लड़के आये और पिस्टल की नोक पर दोनों के मोबाइल छीनकर भाग गए.

मौके पर पहुंचे कॉन्स्टेबल विशाल और कॉन्स्टेबल अनिल को पीड़ितों ने बताया कि उनके साइकिलिंग करने वाले दोस्तों का एक वॉट्सऐप ग्रुप है जिसमें वो लाइव लोकेशन शेयर करते हैं. दोनों पुलिसकर्मियों ने 2 अलग-अलग बाइक पर पीड़ितों के दोस्तों को बिठाया जिनके पास वॉट्सऐप ग्रुप पर लाइव लोकेशन थी. 2 छीने गए मोबाइल में एक मोबाइल चालू था.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में गुलेल गैंग के 4 बदमाश पकड़े गए, कुछ इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस लाइव लोकेशन के जरिये करीब 30 किलोमीटर तक बदमाशों का पीछा करते करते नंदनगरी पहुंची और वहां कांस्टेबल विशाल ने अपनी बाइक से बदमाशों की बाइक पर टक्कर मारी जिससे वो नीचे गिर गए.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई करने वाला शख्स गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है ऐसा

उसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि उसके 2 साथी भाग गए. पकड़े गए बदमाश का नाम इज़हार है जो दिल्ली के ब्रम्हपुरी का रहने वाला है. आरोपी के पास से छीने गए कई मोबाइल, सोने की चेन, पिस्टल और फोन मिले. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथियों के साथ लूटपाट करता है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही छात्रा के साथ रेप, आरोपी फरार

16 सितंबर की सुबह ही उसने विकासपुरी, राजौरी गार्डन, एमएस पार्क और सुभाष प्लेस में एक के बाद एक चार वारदात को अंजाम दिया. इज़हार के पकड़े जाने से लूट और झपटमारी की 29 वारदात सुलझी हैं. पुलिस अब उसके 2 साथियों की तलाश कर रही है.

गाजियाबाद: महिला की पिटाई करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: